Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- अभिनन्दन सरोवर के पीछे विस्थापित दुकानदार अब भी सुविधाओं से वंचित, 85 दुकानदारों के लिए जनसुनवाई भी रही बेअसर,

By
On:

बैतूल:- कोठी बाजार स्थित अभिनन्दन सरोवर के पीछे सालों से अपने व्यवसाय को जमाने की कोशिश कर रहे 85 विस्थापित दुकानदार अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बार-बार ज्ञापन, बार-बार जनसुनवाई, लेकिन हर बार नतीजा सिफर ही है। अब जब बारिश सिर पर है, तब भी बिजली, पानी, सड़क और नाली जैसी जरूरी सुविधाओं का अभाव बरकरार है शिवसेना के नेतृत्व में दुकानदारों ने चौथी बार जनसुनवाई में प्रशासन से गुहार लगाई है।
1. अभिनन्दन सरोवर के पीछे वर्षों से इंतजार कर रहे विस्थापित दुकानदारों को अब तक न तो व्यवसाय की स्थायी जगह मिल पाई है और न ही बुनियादी सुविधाएं। मंगलवार 1 जुलाई को एक बार फिर इन दुकानदारों ने शिवसेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई में पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और मूलभूत सुविधाओं की मांग की।
2. प्रदीप जायसवाल ने बताया कि 85 दुकानदारों को वर्ष 2005 में नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा 5-5 हजार रुपये जमा करवाकर अभिनन्दन सरोवर के पीछे व्यवसाय हेतु स्थल आवंटित किया गया था, लेकिन उस समय भी सुविधाएं न होने के कारण विस्थापन नहीं हो सका था। हाल ही में विगत 21 अप्रैल को नगर पालिका द्वारा एक बार फिर से इन सभी दुकानदारों को उसी स्थान पर विस्थापित किया गया, लेकिन अब भी बिजली, पानी, सड़क और नाली जैसी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं।
3. जायसवाल ने कहा कि यह चौथी जनसुनवाई थी जिसमें इन दुकानदारों ने आवेदन दिया, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने बताया कि वर्षा का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में वहां सड़क न होने से कीचड़ हो रहा है, पानी रुकने से बीमारियां फैलने का खतरा रहेगा और बिजली व पेयजल के अभाव में व्यापार करना असंभव हो जाएगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर पालिका तत्काल हस्तक्षेप कर वहां सड़क, नाली निर्माण, पेयजल एवं विद्युत की सुविधा उपलब्ध कराए, जिससे वर्षों से परेशान दुकानदार आखिरकार अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से शुरू कर सकें। प्रदीप जायसवाल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News