आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीम
Betul Crime News – सारनी – वेकोलि क्षेत्र के बगडोना स्थित छतरपुर रोड पर मिलन ढाबे में कल मिली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कमरे में मिली थी लाश | Betul Crime News
सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि कल बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मिलन ढाबे के कमरे में धुआं निकल रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो ढाबा मालिक शैलेष साकरे उम्र लगभग 40 साल की आग में झुलसी हुई लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
Also Read – Betul Accident News – तूफान और कार में टक्कर होने से 11 घायल
पीएम में हुआ खुलासा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में धारा 302 हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। श्री जैन ने बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी और उसी से उसकी मौत हुई। मृतक की जली हुई लाश से पता चला है कि उसे कैमिकल डालकर जलाया गया है।
ढाबे का नौकर था आरोपी | Betul Crime News
श्री जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और सीसीटीवी फुटेज में हेमंत बावरिया नाम का व्यक्ति आते और जाते हुए दिखाई दिया। पहले यह हेमंत बावरिया इसी ढाबे पर काम करता था और इटारसी का निवासी है।
Also Read – Railway Ticket In 1947 – रेल का सफर था इतना सस्ता, भारत से पाकिस्तान जाने में लगते थे इतने पैसे
मृतक शैलेष साकरे ने जब ढाबा खोला था तो उसका नाम मिलन था और वर्तमान में इसका नाम आशियाना रख दिया गया था और यह किराए पर चलाया जा रहा था। इसी ढाबे में बने कमरों में शैलेष अपनी 14 साल की बेटी के साथ रहता था। घटना के समय में बेटी स्कूल गई हुई थी।
पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
एसडीओपी श्री जैन ने बताया कि आरोपी हेमंत बावरिया की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। यह टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं। आरोपी के मिलने के बाद ही घटना से जुड़े तथ्य सामने आएंगे।