Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News – बडोरा में चली गोली, तीन खाली खोखे मिले

By
On:

बैतूलबाजार पुलिस कर रही घटना की जांच

Betul Crime News – बैतूल – रविवार की देर रात बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा इलाके में गोली चलने की घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुरू हुई जाँच | Betul Crime News 

बैतूलबाजार थाने में पदस्थ एएसआई जगदीश रैकवार ने बताया कि सोनू मासोदकर ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि रविवार की रात उनके ऊपर फायर किया गया। इसको लेकर पुलिस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां पर तीन खाली खोखे मिले हैं जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फायर किसने किए इसकी जांच की जा रही है।

Also Read – Hanuman Ji Ka Mandir – यहाँ से कोई नहीं हिला पाया हनुमान जी की प्रतिमा, जानिए इस सिद्ध मंदिर के बारे में 

युवकों ने आ कर किया विवाद | Betul Crime News 

पीड़ित सोनू ने बताया कि 14 फरवरी को एक कार्यक्रम किया जा रहा है उसकी तैयारी को लेकर साथियों के साथ बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ युवक आए और उन्होंने वाद विवाद किया और इसके बाद फायर कर दिए। पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News