Betul Crime News : प्रोफेसर पिटाई काण्ड में कई आरोपी हिरासत में

By
On:
Follow Us

जेएच कालेज में रॉड, हॉकी और लाठी से की थी पिटाई, कालेज परिसर असुरक्षित, आए दिन घटित होती है घटनाएं

Betul Crime Newsबैतूल – शासकीय जेएच पीजी कालेज में दिन दहाड़े कालेज की प्राध्यापक के साथ कालेज परिसर में मारपीट से कालेज परिसर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। कल असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ पर फिल्मी स्टाइल में हुए जानलेवा हमले की सभी जगह निंदा की जा रही है। इस मामले में आरोपियों के द्वारा पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की चर्चा भी जोरों पर है।

जेएच कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने कालेज के पूर्व छात्र अन्नू ठाकुर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा जानलेवा हमले की धारा 307, शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353, बलवा की धारा 147, 148, 333 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि पुलिस ने अभी तक पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, बाकी कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से घटना के पीछे कारणों की जानकारी ले रही है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे जेएच कालेज | Betul Crime News

घटना को लेकर एसपी निश्चल झारिया, एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते, कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी आज जेएच कालेज पहुंचे और वहां पर मीटिंग हाल में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्राचार्य श्रीमती विजेता चौबे, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष घनश्याम मदान सहित कालेज के प्रोफेसर और अन्य स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और जेएच कालेज में कल की घटना के अलावा अन्य घटनाओं की भी बात कही गई। पुलिस अधिकारियों ने कालेज परिसर की सुरक्षा को लेकर स्टाफ को आश्वासन दिया है। इसके अलावा कालेज परिसर में आने वाले विद्यार्थियों के परिचय पत्र चेक होने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए ऐसा सुझाव भी बैठक में सामने आया।

घटना को लेकर एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक माह पहले जो घटना घटी थी उसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए थी। आगे से इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जानकारी पुलिस को अनिवार्य रूप से दी जाए।(Betul Crime News)

2 thoughts on “Betul Crime News : प्रोफेसर पिटाई काण्ड में कई आरोपी हिरासत में”

Comments are closed.