Betul Crime News – घर मे अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या ,पुलिस कर रही घटना की जांच

By
On:
Follow Us

बैतूल – Betul Crime News – कोतवाली थाना क्षेत्र में घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है । हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की गई ।

कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉन बॉस्को इलाके में दिव्यांग महिला मीराबाई कंगाले उम्र लगभग 45 साल की प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतीत हो रहा है । घटना(Betul Crime News) के संबंध में उन्होंने बताया कि सब्जी बेचने का काम करने वाली मीराबाई और उसका पुत्र अंकित दोनों साथ मे रहते थे ।

ये भी पढ़ें – बड़ा हादसा -नॉर्थ सिक्किम में पहाड़ी से खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत

पुत्र अंकित परीक्षा देने भोपाल गया था शुक्रवार की शाम को जब घर पहुंचा तो उसकी मां मृत अवस्था में पाई गई । मीराबाई के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे । घटना(Betul Crime News) की जानकारी पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद ,डीएसपी पल्लवी गौर ,कोतवाली टीआई अपाला सिंह और कोतवाली स्टाफ मौके पर पहुंचा शव का पोस्टमार्टम कल सुबह जिला अस्पताल में कराया जाएगा घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Comment