Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News – लोगों के खाते खुलाकर ब्लैक मनी को व्हाईट करने वाला पकड़ाया

By
Last updated:

पुलिस ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा

Betul Crime Newsबैतूल लोगों से खाते खुलवा कर अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिर तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीओपी सृष्टि  भार्गव ने बताया कि फरियादी गणेश चौकीकर पिता ब्रजलाल चौकीकर 38 साल निवासी चिखलीमाल शाहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहमद रियाज खान द्वारा उससे एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर एक हजार रुपए लेकर उसमें चार हजार रुपए जमा करने का कहा। शिकायत पर पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी ने बताया कि रियाज खान निवासी राजस्थान गिरोह का सदस्य है। यह लोगों से खाते खुलवा कर उनके एटीएम, पासबुक, सिम अपने पास रख लेता था। यह ब्लैक मनी को व्हाईट करने के लिए इन खातों का उपयोग करता था। इस सायबर फ्राड का पुलिस ने खुलासा किया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि एक खाता खोला है और तीन खाते खोलने की फिराक में था।

सुश्री भार्गव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह में तीन और लोग भी शामिल है। यह गिरोह ग्रामीणों के खाते खुलवाकर उन खातों को बेचने का काम करता है। पुलिस को संदेह है कि यह एक बड़ा गिरोह है और बड़े स्तर पर सायबर फ्राड हो रहा है। मामले की जांच शुरू हो गई है और भी इसमें खुलासा जल्द होगा। 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Betul Crime News – लोगों के खाते खुलाकर ब्लैक मनी को व्हाईट करने वाला पकड़ाया”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News