Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News – पैसों के लिए दबाव बना रही महिला मित्र की गला रेतकर हत्या

By
On:

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

Betul Crime Newsबैतूल मुलताई नगर के गांधी वार्ड में कल रात 26 साल की युवती की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर मुलताई पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा बनाकर अस्पताल भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी रात में ही मुलताई पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

युवती कर रही थी हंगामा | Betul Crime News

घटना को लेकर बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया जो तथ्य सामने आए हैं उसमें 26 साल की युवती सिमरन खान कल रात आरोपी सानिफ मलिक की अंडे की दुकान के सामने जाकर हंगामा कर रही थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद और गाली गलौज हुई।

मामला इतना अधिक बढ़ गया था कि सानिफ ने दुकान पर रखे चाकू से सिमरन का गला रेत दिया। सिमरन की लाश दुकान के सामने सडक़ पर ही पड़ी थी। घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती | Betul Crime News

श्री चौधरी ने यह भी बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि एक साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद उनके संबंध बन गए। मृतिका सिमरन आरोपी को फोन करती थी और उससे बोलती थी कि उसके आपत्तिजनक फोटो- वीडियो और आडियो उसके पास है और इसको लेकर वो लगातार सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी।

अभी तक वो उससे एक लाख रुपए तक ले चुकी थी। कल फिर से रुपए मांगने के लिए गई थी। इसी को लेकर उसने हंगामा किया और यह घटना घटित हो गई। आरोपी ने मृतिका का मोबाइल भी तोड़ दिया था जिसमें फोटो- वीडियो थे। पुलिस ने टूटा हुआ मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सानिफ ने सिमरन के और भी लोगों से संबंध होने की बात कही है।

दो माह बाद थी आरोपी की शादी | Betul Crime News

आरोपी सानिफ

आरोपी सानिफ मलिक की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी और दो माह बाद परतवाड़ा में विवाह होने वाला था। इसकी जानकारी मृतिका सिमरन को मिली थी। उसके बाद से वह सानिफ को और ज्यादा परेशान करने लगी थी। हालांकि ब्लैकमेल और परेशान करने को लेकर सानिफ ने पहले कभी पुलिस में शिकायत नहीं की है।

पुलिस जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि घटना के पीछे आरोपी की शादी का भी कारण था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आरोपी के द्वारा बताए गए कारणों की भी जांच कर रही है। इसको लेकर आरोपी के मोबाइल की भी जांच की जाएगी।

पिता से अलग रहती थी मृतिका | Betul Crime News
मृतिका

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सिमरन घर से अलग रहती थी। आसपास के लोगों का कहना है कि सिमरन के पिता ने उसे एक रिश्तेदार को गोद दिया था। उसकी मां की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद वह घर से अलग रहने लगी थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Betul Crime News – पैसों के लिए दबाव बना रही महिला मित्र की गला रेतकर हत्या”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News