टवेरा और बाईक की टक्कर में तीन युवक हुए थे घायल
Betul Crime News – चिचोली(राजेंद्र दुबे) – एक टवेरा जीप ने बाईक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टवेरा में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में टवेरा खाक में तब्दील हो गई है। टवेरा की टक्कर में बाईक सवार तीन युवक घायल हो गए थे।
जोगली के पास हुई घटना | Betul Crime News
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे जोगली मिर्जापुर जोड़ पर बाईक और टवेरा के बीच टक्कर हुई। इसके बाद नाराज लोगों ने टवेरा में आग लगा दी। शुक्रवार शाम 7:30 बजे की घटना बाईक पर तीन लोग सवार थे। टीका कार्यक्रम से आ रहे थे।
प्यार सिंह पिता काली कुमरे 40 वर्ष निवासी सिंदूरजना, भूता पिता सूरजलाल उम्र 35 साल निवासी खोकरा और अमित पिता भूता सिंह निवासी खोकरा महुपानी से आ रहे थे और खोकरा जा रहे थे।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – कुत्ते का इस्तेमाल करके किसान ने लगाया तगड़ा दिमाग, आसान हो गया काम
विपरित दिशा से आ रहे थे बाईक सवार | Betul Crime News
फोरलेन पर डिवाइडर बनने के कारण तीनों युवक बाईक से विपरित दिशा से चल रहे थे। सामने से आ रही टवेरा से टक्कर हो गई। प्रकाश पिता पूरनलाल कालभोर उम्र 24 निवासी निरगुड़ मुलताई बालाडोंगरी से लौट रहा था।
प्रकाश ने बताया कि टक्कर होने के बाद घायलों को एक दूसरे वाहन से चिचोली अस्पताल लेकर आया और भर्ती कराया गया और जब वापस गाड़ी के पास गया तो 30-40 लोगों की भीड़ ने टवेरा में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित भीड़ को देखकर वह भाग गया।
सुबह वापस आया तो जीप जली हुई हालत में मिली। इस मामले की शिकायत चिचोली थाने में की है। प्रकाश ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है। घंटो थाने में बैठने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoramáquina caça-níqueis