Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News – बैतूल के शराब ठेकेदार पर चली गोली, अस्पताल में भर्ती

By
On:

Betul Crime Newsबैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के गौठाना इलाके में देर रात गोली चलने से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार ईशान जायसवाल पर गोली चली है। ईशान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया फिलहाल ईशान एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

ग्रीन वैली कालोनी रोड पर घटित हुई घटना | Betul Crime News

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात 12:00 बजे के लगभग ईशान जायसवाल बाइक से अपने घर जा रहे थे। ग्रीन वैली कालोनी रोड पर घटना घटित हुई है । ईशान ने पुलिस को बताया कि रास्ते में दो लड़के खड़े थे जिन्हें वह पहचानता नहीं है ।उन्होंने दो फायर किए । एक गोली दाहिने हाथ तरफ सीने के पास से लगी और पीछे से निकल गई ।

Also Read – Sher Aur Bhainse Ka Video – भैसों ने बब्बर शेर को उठा उठा कर पटका, कर दिया हाल बेहाल  

निजी अस्पताल में कर दिया गया शिफ्ट | Betul Crime News

प्राथमिक उपचार के बाद ईशान जायसवाल को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है । डॉक्टरों का कहना है हालत अभी स्थिर बनी हुई है, 24 घंटे बाद स्थिति स्पष्ट होगी । घटना की पुलिस जांच कर रही है।

गौरतलब है कि सराफा व्यवसायी ईशान जायसवाल पिछले 2 सालों से शराब का कारोबार कर रहा है । वर्तमान में गंज शराब ग्रुप का ठेकेदार है और यह ठेका सबसे महंगा ठेका हुआ था ।फिलहाल इस घटना में कौन लोग लिप्त हैं इसकी पुलिस जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

6 thoughts on “Betul Crime News – बैतूल के शराब ठेकेदार पर चली गोली, अस्पताल में भर्ती”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News