Betul Crime News – बैतूल – पुलिस ने खकरा कोयलारी में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में रानीपुर पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण सुक्कू मर्सकोले को जलाकर मौत के घाट उतारा था। पूरा मामला जमीनी विवाद का था।
आरोपी गिरफ्तार | Betul Crime News
एसपी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि रानीपुर पुलिस ने खाकरा कोयलारी मर्डर में मृत सुक्कु मर्सकोले के हत्या के आरोपी परिवारजन ज्ञानसिंह मर्सकोले पिता करनु सिंह मर्सकोले उम्र 65 साल निवासी खकरा कोयलारी, तह. घोडाडोंगरी, थाना रानीपुर, बैतूल व कांता मर्सकोले पति ज्ञानसिंग मर्सकोले उम्र 58 साल निवासी सदर को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन बनी हत्या की वजह
एसपी ने बताया कि मृतक अपने हिस्से की जमीन आरोपी ज्ञानसिंह व उसके भाईयों में बराबर हिस्से में बाँटना चाहता था परन्तु आरोपी ज्ञानसिंह मर्सकोले निरंतर मृतक सुक्कु के जीवित रहते हुए उसे ऐसा करने से मना कर रहा था। 29/30 जनवरी की दरम्यानी रात आरोपी ने पूरी जमीन हड़पने के उद्देश्य से सुक्कु की षडयंत्र पूर्वक आग में झुलसा कर हत्या कर दी।
साक्ष्य छिपाने की भरसक कोशिश | Betul Crime News
आरोपियों द्वारा सुक्कु को आग में झुलसा के मारने के बाद हत्या को साधारण घटना का रूप देने के लिये हत्या के बाद मृतक की लाश को घटनास्थल पर ना छोड़कर उसकी खटिया पर लेटा दिया। अगले दिन सुबह गाँव के कुछ लोगो को इकठ्ठा कर आरोपी ज्ञानसिंह मृतक की लाश को दफनाने की जल्दी करने लगा।
लोगों व्दारा जब मृत सुक्कु का जला शरीर देखा गया तो लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण मामला संज्ञान में लेते हुए जाँच कर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
- Also Read – Knowledge Facts – क्या आप जानते हैं फोटो में दिख रही चीज के बारे में, सोशल मीडिया पर लगी होड़
इनकी रही भूमिका
अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी रोशन जैन, थाना प्रभारी श्रीमती अपाला सिंह, एसआई वंश श्रीवास्तव, एएसआई दीपक मालवीय, एएसआई लक्ष्मण धुर्वे, हवलदार पुनम तिवारी, हवलदार बसंती शेषकर, हवलदार तरुण पटेल व आरक्षक संदीप की मुख्य भूमिका रही।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.