चेहरे और हाथ की हड्डी टूटी,शरीर पर लगे 10 घाव
Betul Crime News – बैतूल – ऑयल मिल संचालक दिनेश अग्रवाल के ऊपर हुए जानलेवा हमले के उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । मंगलवार की शाम उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। चिकित्सीय सूत्र बता रहे हैं कि उनके शरीर पर 8 से 10 घाव लगे हैं । सिर और चेहरे पर चोट लगी है ,चेहरे और हाथ की हड्डी भी टूटी है ।
उन्हें वेंटिलेटर पर एंबुलेंस से इलाज के लिए नागपुर ले गये है । घटना की जांच कर रही पुलिस को अभी तक आरोपी के सुराग नहीं मिले हैं । दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंच जाएगी ।
दरअसल शहर के औद्योगिक क्षेत्र भग्गूढाना में कल दिन दहाड़े कृष्णा आयल मिल के मालिक पर प्राणघातक हमला होने से सनसनी फैल गई है। घायल मालिक को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है । हमले से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दिनेश अग्रवाल के परिचित, शुभचिंतक, पुलिस अधिकारी एवं अग्रवाल समाज के लोग अस्पताल पहुंंच गए।
हमला कर बाहर से लगा दिया था शटर | Betul Crime News
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्णा आयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल को सोमवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया और उसको तेल देने के लिए वे मिल पर गए।
काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनके बेटे ने उनको फोन लगाया फोन नहीं उठने पर उनका बेटा मिल पर पहुंचा, जहां दिनेश चंद्र अग्रवाल का वाहन बाहर खड़ा था और मिल का शटर बंद था और शटर में ताले अटके हुए थे। बेटे ने शटर उठाकर देखा तो उनके पिता गंभीर हालत में पड़े हुए थे उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
- Also Read – Restaurant Menu Card Viral – इस मेनू कार्ड को देख पकड़ लेंगे सर, कुछ नहीं कुछ भी की कीमत 220 पार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस | Betul Crime News
गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश चंद्र अग्रवाल हैं जिनकी आयल मिल है उनको अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हथियारों से चोट पहुंचाई गई है । जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर ली है ।
आरोपी की तलाश की जा रही है। जांच में घटना के कारण सामने आएंगे घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम के द्वारा कराई जाएगी। जांच बारीकी से की जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।