Betul Crime News – अनसुलझी गुत्थी बनी पलंग पेटी में मिली लाश

By
On:
Follow Us

पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए भोपाल भेंजे सेम्पल

Betul Crime News – बैतूल – जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड़ में तीन दिन पहले पलंग पेटी में मिली जली हुई लाश पुलिस के लिए अनसुलझी गुत्थी बनकर रह गई है। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि अंतत: लाश किसकी है? पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया लेकिन कोई ठोस जानकारी या सबूत नहीं मिल पाए हैं। इस मामले में पुलिस की जांच अब डीएनए रिपोर्ट पर आकर टिक गई है।

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर यह भी रहस्य बना हुआ है कि जिस घर में यह लाश मिली है उस घर में एक 31 वर्षीय बलराम नाम का युवक विगत तीन माह से रह रहा था। मंगलवार से वह भी लापता हो गया है। फिलहाल पुलिस यही मानकर चल रही है कि यह लाश बलराम की हो सकती है। लेकिन बलराम की लाश को पलंग पेटी में किसने जलाया? उसकी हत्या कैसे हुई? इन सवालों का जवाब भी पुलिस को नहीं मिल पाया है।

लापता युवक के पिता नहीं दे पा रहे जानकारी | Betul Crime News

बैतूल के मुलताई थाना इलाके के हिवरखेड़ में मंगलवार एक घर में धुआं उठता देखने के बाद पड़ोसियों ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर खौफनाक नजारा था। घर के अंदर एक लोहे की पलंग पेटी में एक जली हुई लाश नजर आ रही थी। लाश के नाम पर हड्डियां और राख बची हुई थी।

पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत ही इस घर में रहने वाले युवक को देनी चाही लेकिन युवक मौके से गायब था। उसके पिता रमेश को तलाशा गया। उसे बताया गया लेकिन वह भी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि यह लाश आखिर किसकी है। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम से मौके का मुआयना कराया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना के दिन से गायब 31 वर्षीय बलराम पिता रमेश दिखाई नहीं पड़ रहा है। हो सकता है यह लाश उसी की हो।

डीएनए टेस्ट के ही सुलझेगी गुत्थी | Betul Crime News

जिस पेटी से यह लाश बरामद की गई है। उसमें कुछ हड्डियां और राख के अलावा कुछ भी नहीं मिला है इसलिए पुलिस भी यह तय नहीं कर पा रही है कि यह लाश आखिर किसकी है? यही वजह है कि लाश का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए उसे भोपाल भेजा गया है।

पुलिस ने आज मौके से बरामद हड्डियों और राख को फॉरेंसिक जांच के लिए भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल भेजा है। मुलताई टीआई नीरज खरे के मुताबिक घटना वाले दिन से गृहस्वामी बलराम लापता है इसलिए मानकर चला जा रहा है कि उक्त लाश उसी की है। इसकी तस्दीक के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है।

अकेला रहता था युवक | Betul Crime News

बताया जा रहा है कि जिस युवक की यह लाश होने की आशंका जताई जा रही है। वह बीते 3 माह से हिवरखेड़ में रह रहा था। इसके पहले वह भोपाल और गुजरात में काम करता था। वहां से 3 महीने पहले ही वह आकर अकेला ही अपने गांव में रह रहा था। उसके पिता भी उससे अलग रहते हैं। इसलिए युवक के संबंध में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

पड़ोसी बबलू नाम के युवक ने जब मंगलवार जलने और बदबू आने पर बलराम के घर जाकर देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर रखी एक पलंग पेटी से धुंआ उठ रहा था। अंदर जाकर देखने पर उसमें जला हुआ शव पड़ा था जो सिर्फ हड्डियां और राख रह गया था। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि फिलहाल इस बात की तस्दीक की जा रही है कि आखिर लाश किसकी है। इस मामले में सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।

Source – Internet

Leave a Comment