Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime – चोरों ने 30 तोला सोना सहित 20 हजार नगद पर किया हाथ साफ

By
On:

सेवानिवृत्त कोलकर्मी के आवास में चोरी की घटना को दिया अंजाम

Betul Crimeबैतूल एक सेवानिवृत्त कोलकर्मी के निवास पर बीती रात्रि में चोरों ने सेंध लगाते हुए 30 तोला सोना सहित 20 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना रात्रि ढाई से तीन बजे के बीच बालाजी विहार कालोनी की बताई जा रही है।

बंधक बनाकर की चोरी

डब्ल्यूसीएल से रिटायर्ड कर्मी रमेश पाल के मकान में तीन नकाबपोश खिडक़ी की ग्रिल खोलकर घर में घुस आए। घर में मौजूद रमेश पाल और उनकी पत्नी दीपमाला को बंधक बना लिया। दीपमाला ने बताया चोरों द्वारा अलमारी की चाबी पूछी गई। मकान के दस्तावेज पूछे गए। नकदी और ज्वेलरी कहां रखे हैं बार-बार पूछते रहे। नहीं बताने पर बार-बार जान से मार देने की धमकी देते रहे। एक चोर द्वारा हथियार लेकर मुझे पूरे समय धमकाया गया।

जान से मारने की दे रहे थे धमकी | Betul Crime

जबकि ज्वेलरी और नगदी कहां रखे हैं नहीं बताने पर दूसरे चोर द्वारा बार-बार कहा जाता रहा कि सूट कर दो। चोरों ने घर के नीचे और ऊपर के कमरों में रखी दोनों अलमारी के लॉक तोडक़र नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने हम दोनों को ऊपर के कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा लगा दिया गया था। पीडि़त परिवार ने बताया यह पूरी वारदात करीब आधे घंटे तक चली है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

बालाजी बिहार में चोरी की सूचना मिलते ही सारणी, पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के संबंध में पीडि़त परिवार से संपूर्ण जानकारी ली। टीआई रत्नाकर हिंगवे, चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरों का हुलिया स्थानीय प्रतीत नहीं होने पर एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा एफएसएल टीम बुलाई गई है। इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी धार, झाबुआ जिले के हो सकते हैं। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा चोरों ं की तलाश शुरू कर दी गई है।

2 दिन पहले भी हुई थी चोरी | Betul Crime

बालाजी बिहार में 2 दिन पहले भी एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। मकान मालिक द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को तो दी गई थी। लेकिन उनके मकान से क्या चोरी हुआ है इसकी सूचना मीडिया में नहीं दी गई। 3 दिन में चोरी, डकैती की दो वारदात होने से बालाजी बिहार में निवास करने वाले परिवार चिंतित है।

इनका कहना…

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बताए गए हुलिया के अनुसार चोर स्थानीय प्रतीत नहीं हो रहे। एफएसएल टीम के आने के बाद घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया जाएगा।

रत्नाकर हिंगवे, टीआई, सारनी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News