Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime – गर्लफ्रेंड के नहीं मिलने पर छात्रा पर चाकू से हमला

By
On:

छात्रा के रूम में घुसकर गर्लफ्रेंड को ढूंढ रहा था

Betul Crimeबैतूल एक सिरफिरा युवक अपनी गर्लफें्रड को ढूंढते हुए एक छात्रा के रूम में पहुंच गया। रूम में गर्लफ्रेंड के नहीं मिलने पर उसने रूम में छात्रा पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से क्षेत्र में दशहत व्याप्त हो गई है। आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

पूजा नाम की लडक़ी की कर रहा था पूछताछ | Betul Crime

घटना बैतूल जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंद्रशेखर वार्ड की है। जहां रात 11.30 बजे के लगभग जे एच कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा चंद्रिका के रूम में एक अज्ञात युवक ने घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के अनुसार युवक छात्रा के रूम में पड़ोसी घर के लेंटर से उसके रूम में पहुंचा। जब वह से छात्रा के रूम में घुसा उस समय रूम में छात्रा अपनी बहन के साथ थी। वह छात्राओं से किसी लडक़ी की जानकारी पूछ रहा था। जो की उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।

ताबड़तोड़ किया हमला

जब लड़कियों ने इससे अनभिज्ञता जताई तो उसने अचानक रूम में घुसकर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर। दिया जिसके चलते छात्रा के गर्दन सहित हाथ एवं चेहरे पर गंभीर चोट आ गई। लहूलुहान हालत में उसे उसकी बहन और मकान मालिक जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। छात्रा के गले पर चाकुओं की चोट के निशान आ गए है। वहीं उसके शरीर पर भी कई जगह चाकू से जख्म लगे हैं।

हमलावर की नहीं हुई पहचान | Betul Crime

घटना के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची और पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। अभी हमला करने वाले युवक की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि वह कौन था और छात्रा पर क्यों हमला किया? युवक घोड़ाडोंगरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है और जिला चिकित्सालय में भर्ती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

5 thoughts on “Betul Crime – गर्लफ्रेंड के नहीं मिलने पर छात्रा पर चाकू से हमला”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News