Betul Crime – शादी में चाकू से की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

फोल्डिंग चाकू से मारा था बीरबल को 

Betul Crimeबैतूल जिले के शाहपुर विकासखंड के ग्राम हाथीकुंड में आयोजित एक शादी समारोह में फोटो सेशन के दौरान महिलाओं को देखकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हुए विवाद के बाद दो आरोपियों ने दुल्हन के मामा के लडक़ों पर चाकू से हमला कर दिया था।

इस मामले में जहां दुल्हन के एक ममेरे भाई की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी हाथीकुंड के जंगल में छिपे हुए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शाहपुर एसडीओपी एचएल ने बताया कि रविवार की रात हाथीकुंड निवासी दिनेश यादव की बेटी की शादी हो रही थी। शादी के मंडप में वर माला के बाद फोटो सेशन चल रहा था। इस दौरान दुल्हन के ममेरे भाई चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव और मोहन यादव अपनी बहनों को लेकर स्टेज पर फोटो खिंचवाने गए थे।

दोनों पक्षों में हो गई झूमाझटकी | Betul Crime

इसी दौरान आरोपी विक्की उर्फ विक्रम यादव एवं देवेंद्र यादव के द्वारा महिलाओं को देखकर आपत्तिजनक कमेंट्स किया गया जिसका बीरबल और मोहन ने विरोध किया तो मंडप में ही दोनों पक्षों में झूमाझटकी हो गई।

विक्की ने चाकू निकालकर बीरबल यादव और मोहन यादव पर वार कर दिया जिसमें बीरबल यादव के सीने में गंभीर चोट लगी थी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। वहीं मोहन यादव को सिर में हल्की चोट लगी थी।

हाथीकुंड के जंगल में छिपे थे आरोपी

शाहपुर पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ विक्रम यादव निवासी लावन्या और देवेंद्र यादव निवासी हाथीकुंड के खिलाफ धारा 302, 307, 34 का मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। घटना के बाद दोनों आरोपी भाग गए थे और हाथीकुंड के जंगल में छिपे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आज दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

फोल्डिंग चाकू लेकर शादी में गया था विक्रम | Betul Crime

पुलिस ने बताया कि विक्की उर्फ विक्रम आदतन आरोपी है और हमेशा अपने जेब में चाकू लेकर घूमता है। वह शादी में भी तेज धार वाला बटन युक्त फोल्डिंग चाकू जिसकी लंबाई 6.1 इंच का लेकर गया हुआ था।

यहां पर विवाद होने पर उसने अपने पास से फोल्डिंग चाकू निकाला और बीरबल पर हमला कर दिया जबकि देवेंद्र बीरबल को पकडक़र रखे हुए था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फोल्डिंग चाकू भी बरामद किया है।

Leave a Comment