Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: चुनागोसाई पंचायत में भ्रष्टाचार की खुली पोल फर्जी वेण्डरों से लाखों की हेराफेरी के आरोप, रिश्तेदारों को बांटा शासन का पैसा डीएससी और स्टेशनरी में फर्जी भुगतान, सरपंच-सचिव पर कार्रवाई की मांग

By
Last updated:

चुनागोसाई पंचायत में भ्रष्टाचार की खुली पोल..
बैतूल: चुनागोसाई ग्राम पंचायत में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। ग्राम पंचायत चुनागोसाई निवासी दिनेश यादव ने जनपद पंचायत चिचोली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर सचिव और सरपंच पर शासन की राशि के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में बताया गया है कि पंचायत में फर्जी वेण्डर बनाकर मनमाने ढंग से भुगतान किया जा रहा है।
 * आवेदनकर्ता दिनेश यादव ने बताया कि पंचायत द्वारा घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के वेण्डर के नाम से भुगतान किया गया है, जो सचिव का करीबी बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सचिव ने अपने रिश्तेदारों को नियमों के खिलाफ भुगतान किया है।
डीएससी के नाम पर दो बार एक बार 3500 रुपये और दूसरी बार 2 हजार रुपये का फर्जी भुगतान किया गया, जो कि जनपद पंचायत का ऑपरेटर है, जिसे पंचायत से कोई सीधा संबंध नहीं होना चाहिए, फिर भी उसके नाम पर भुगतान दर्शाया गया है। इतना ही नहीं, कंप्यूटर एंड इंटरनेट कैफे के नाम पर हर साल लगभग 50 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है, जबकि सचिव ग्राम पंचायत में अधिकांश समय अनुपस्थित रहती हैं। इस बात के फोटो और वीडियो साक्ष्य भी आवेदन के साथ संलग्न किए गए हैं।
दिनेश यादव ने बताया कि पेंशनधारियों की पेंशन समय पर नहीं बनाई जा रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, ग्राम गवाझड़प में सोनू भददू के खेत में स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया है, जिसकी जांच की मांग की गई है। वहीं मनरेगा के तहत रामप्रसाद पिता कालू के नाम से 10 साल पहले कुएं का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। दिनेश यादव ने पूरे मामले की बिंदुवार जांच की मांग करते हुए कहा है कि सचिव और सरपंच द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News