Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Congress News : नीट को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

By
On:

पुतले को लेकर पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

Betul Congress Newsबैतूल – नीट परीक्षा को लेकर आज जिला कांग्रेस ने उद्योग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांगे्रस नेताओं ने छात्रों के भविष्य के साथ हो रही खिलवाड़ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि नीट परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच के दौरान जिन अधिकारियों और मंत्रियों के नाम सामने आए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके अलावा उन्होंने नीट 2024 की परीक्षा को निरस्त कर सुप्रीम कोर्ट से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, पूर्व विधायक निलय डागा, कांग्रेस नेता रामू टेकाम, समीर खान, संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया, पुष्पा पेंद्राम, प्रेरणा शर्मा, अरूण गोठी, मोनू बडोनिया, शंातिलाल तातेड़, मोनिका निरापुरे, मनोज आर्य, राजू गावंडे, जैद खान, अनुराग मिश्रा, राजकुमार दीवान, मिथलेश राजपूत, उमाशंकर दीवान, जगदीश गोचरे, सर्पराज खान, नीरज अग्रवाल, राजू गायकी, सुनील जेधे, धीरू शर्मा, रमेश गायकवाड़, नवल सिंह ठाकुर, करण प्रजापति, शेख असलम, राहुल परते, सिराज खान सहित अन्य बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

जेएच कालेज मामले में भी ज्ञापन | Betul Congress News

जिला कांग्रेस कमेटी ने कुछ दिनों पूर्व जेएच कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुई मारपीट के मामले में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि जेएच कालेज जिले का अग्रणी महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में आसामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा रहता है। ये लोग हमेशा विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ अनुचित दबाव डालते हैं। पूरा नहीं होने के साथ उनके साथ मारपीट करते हैं जिससे कालेज परिसर में भय का माहौल व्याप्त है। आसामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए।

Betul Congress News : नीट को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

नहीं जला पाए पुतला

नीट परीक्षा और जेएच कालेज मामले में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के बाद पुतला दहन का कार्यक्रम था। कलेक्ट्रेट के सामने जैसे ही कांग्रेसियों ने पुतला दहन की कोशिश की वैसे ही मौजूद पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुतले पर पानी डाल दिया। और कांग्रेसियों से पुतला छीनकर ले गए। जिसके कारण कांग्रेस पुतला नहीं जला पाई।

दीवाल पर चस्पा किया ज्ञापन | Betul Congress News

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसी ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां पर कुछ देर नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपने के लिए कांग्रेसियों ने कलेक्टर को बुलाने की मांग रखी थी लेकिन ज्ञापन लेने जब कलेक्टर नहीं आए तो विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने दोनों ज्ञापन कलेक्ट्रेट की दीवाल पर चस्पा कर दिए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News