Betul Congress – एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By
On:
Follow Us

Betul Congressबैतूल कांग्रेसियों ने एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने संकल्प यात्रा में किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं एवं 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की थी किन्तु किसानों की उपज खरीदी के पंजीयन में उन्हें घोषणा अनुसार दाम नहीं दिए जा रहे हैं यह किसानों के साथ धोखा है।

ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी चुनावी घोषणा लागू करें और किसानो से जो वादा किया था उसके अनुसार एम.एस.पी. लागू किया जाये। चुनावी घोषणा के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत भी 450 रुपये प्रति सिलेंडर की जाए।

बैतूल जिले में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलो का नुकसान हुआ है अत: हुए नुकसानी का सही सर्वे कर पीडि़त किसानो को शीघ्र मुवावजा दिया जाये।

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, पूर्व विधायक निलय डागा, अरूण गोठी, मनोज मालवे, राजेश गावंडे, जैद खान, नितिन देशमुख, सफराज खान, डॉ. रमेश काकोडिय़ा, राजकुमार दीवान, धीरू शर्मा, संजू सोनी, अशोक नागले, राजेश वराठे, उमाशंकर दीवान, प्रकाश धोटे, कमलेश धोटे, मोनू बडोनिया, पिंटू लिखितकर, आशीष देशमुख, राहुल छत्रपाल, मोहित राठौर, संजय साल्वे, दिनेश बोरसे, रजनीश सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।

1 thought on “Betul Congress – एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन”

Comments are closed.