अस्पताल प्रबंधन को अव्यवस्था देखकर लगाई फटकार
Betul Collector News – बैतूल – एक ओर जहां कई अधिकारी फोन उठाने से परहेज करते नजर आते हैं वहीं कलेक्टर रात में ढाई बजे अंजान नंबर से आए फोन को गंभीरता से लेते हैं। इसका उदाहरण बीती रात्रि में देखने को भी मिला। जिला अस्पताल की बदहाली का आलम यह है कि घायल को इलाज नहीं मिलने के कारण कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को 3 बजे रात में जिला अस्पताल पहुंचना पड़ा और अव्यवस्थाएं देखकर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। रात में ही सीएमएचओ और सिविल सर्जन को भी जिला अस्पताल तलब किया गया। गौरतलब है कि घायल के परिजनों ने ढाई बजे रात में कलेक्टर को फोन किया था कि जिला अस्पताल में उपचार नहीं मिल रहा है। इस शिकायत को श्री सूर्यवंशी ने गंभीरता से लिया और आधे घंटे के अंदर वे जिला अस्पताल पहुंच गए।
यह था मामला | Betul Collector News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : मरने के बाद जिंदा रहेंगी श्रीमती इंदूमती की आंखें
शनिवार की रात प्रभात पट्टन विकासखंड के सावरी गांव निवासी दुर्गेश पिता मनीराम धुर्वे (18) बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण दुर्गेश को सिर और मुंह में गंभीर चोट लगी थी। परिजन घायल दुर्गेश को प्रभात पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परिजन दुर्गेश को एम्बुलेंस से रात लगभग 12 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया लेकिन पलंग नहीं मिलने के कारण उसे जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद दुर्गेश का सिटी स्केन होना था लेकिन सिटी स्केन में भी समस्या आ रही थी इसी को लेकर दुर्गेश के परिजनों ने रात में ढाई बजे कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को फोन लगा दिया।
कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल
आदिवासी युवक दुर्गेश धुर्वे के इलाज के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी 3 बजे रात जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल को जमीन पर लेटा देखा तो जमकर नाराजगी व्यक्त की और सिस्टर को फटकार लगाकर डॉक्टर को बुलाने के लिए बोला गया। डॉक्टर के आने के बाद उन्होंने सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके और सिविल सर्जन को भी जिला अस्पताल बुलाया। श्री सूर्यवंशी ने परिजनों से बात की तो परिजनों ने बताया कि सीटी स्केन कराने गए तो वहां पर आधार कार्ड मांगा गया लेकिन आधार कार्ड नहीं था तो उनसे पैसे मांगे गए। चूूंकि वो लोग गरीब है और उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए उनका सीटी स्केन नहीं हो पाया। श्री सूर्यवंशी ने तत्काल सीटी स्केन कराने और इलाज कराने के निर्देश दिए।
टेक्रिशियन और स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही | Betul Collector News
जिला अस्पताल की बदहाली को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मरीज का इलाज नहीं हो रहा है। जब आकर देखा तो मरीज जमीन पर पड़ा था। जो काफी आपत्तिजनक है। सीटी स्केन में भी समस्या थी। इस मामले को लेकर टेक्रिशियन और स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने सीएमएचओ, सिविल सर्जन और डॉक्टर को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की स्थिति दोबारा निर्मित ना हो। गरीब मरीजों का सही ढंग से इलाज किया जाए।
परिजनों ने जताया आभार
घायल दुर्गेश धुर्वे के परिजन दिनेश ने बताया कि आधार कार्ड नहीं होने के कारण सीटी स्केन नहीं हो रहा था और इसके लिए रुपए भी मांगे जा रहे थे। वार्ड में पलंग भी नहीं दिया और जमीन पर लिटा दिया। इसको लेकर कलेक्टर को फोन पर शिकायत की थी। जैसे ही कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे वैसे ही घायल का उपचार शुरू हो गया। घायल के परिजनों ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Crime News : कट्टे के लिए दोस्तों ने की युवक की हत्या
2 thoughts on “Betul Collector News : परिजनों के फोन पर 3 बजे रात को अस्पताल पहुंचे कलेक्टर”
Comments are closed.