मेडिकल टीम ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
Betul Collector News – बैतूल – ग्राम मर्दवानी में बुखार से ग्रामीणों के पीडि़त होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आज गांव में पहुंचे और यहां पर मरीजों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सेहरा में पदस्थ सीएचओ से भी बीमारी के संबंध में जानकारी ली। श्री सूर्यवंशी के साथ सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके, सेहरा बीएमओ और मेडिकल की टीम भी गांव में पहुंची थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत में मेंढापानी के ग्राम मर्दवानी में बुखार का कहर होने की जानकारी पर जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव की स्थिति सामान्य है और वहां पर चार ग्रामीण बीमार मिले। जिनसे कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलाकात की और हालचाल जाने। उनका बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। इन मरीजों के प्लेटलेट्स कम थे उनका उपचार कराने के लिए टीम को कहा गया है। डॉ. मोहसिन खान ने बताया कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कान्हा धुर्वे, सावित्री रामदास, कैलाश यादव एवं जुल्मा के घरों का भ्रमण किया। परिजनों से मुलाकात की और उनके घरों के मरीजों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही नगर पालिका
डॉ. खान का कहना है कि मर्दवानी गांव से लगातार बुखार आने की जानकारी आ रही थी। जिसको लेकर बुधवार को एक कैंप लगाया गया था। जिसमें 47 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया था लेकिन इनमें मलेरिया निगेटिव और टायफाइड निगेटिव था। सबको दवाई वितरित की गई थी। आज भी मेडिकल टीम मर्दवानी गांव पहुंची थी और कई लोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें पांच ग्रामीण बीमार मिले थे। उन्हें भी दवाई वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी और सीएमएचओ श्री उइके ने ग्रामीणों को समझाईश देने के लिए एक छोटी सी बैठक की थी जिसमें बीमारी से लेकर गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : डीजे वाहन ने दो को कुचला, मौत