Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: सी.एम. राइज़ स्कूल शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

By
On:

बैतूल: सी.एम. राइज़ विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए नवीन प्रवेश नीति शासन स्तर से जारी की गई है। जिसके अनुसार सबसे पहले विद्यालय से 1 कि.मी. के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश होगा, फिर स्थान रिक्त होने पर क्रमशः 2 कि.मी., 3 कि.मी. दूरी के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। शासकीय विद्यालय में दर्ज विद्यार्थियों को सर्वप्रथम प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। सीट रिक्त होने पर सी.एम. राइज़ विद्यालय बैतूल बाजार के निकटस्थ निवासरत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा।
इच्छुक अभिभावक सी.एम. राइज़ विद्यालय शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में प्रवेश के लिए प्रवेश सहमति पत्र प्राप्त कर 21 aprail 2025 तक जमा कर सकते हैं। इस वर्ष विद्यालय में कक्षा 1ली हिंदी माध्यम में 40, कक्षा 2री हिंदी माध्यम में 01, कक्षा 3री अंग्रेजी माध्यम में 01, कक्षा 4थी अंग्रेजी माध्यम में 03, कक्षा 5वीं हिंदी माध्यम में 11, कक्षा 6वीं हिंदी माध्यम में 09, कक्षा 6वीं अंग्रेजी माध्यम में 40, कक्षा 9वीं हिंदी माध्यम में 20 तथा कक्षा 11वीं हिंदी माध्यम के संकायों में कला-40, विज्ञान 40 (गणित-20 एवं जीवविज्ञान-20), कृषि संकाय में 40 एवं कक्षा 11वीं अंग्रेजी माध्यम के विज्ञान संकाय में 40 (गणित-20 एवं जीवविज्ञान-20) रिक्तियां हैं।
आवेदन अधिक होने की स्थिति में 22 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे लॉटरी के माध्यम से प्रवेश सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। कक्षा पहली में प्रवेश आरटीई के तहत दिए जाएंगे। कक्षा 11वीं में प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा। वार्षिक परीक्षा का परिणाम अनुकूल होने पर ही कक्षा 11वीं के प्रवेश को मान्यता दी जा सकेगी। कक्षा 11वीं में संस्थागत छात्रों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। सी.एम. राइज़ स्कूल का भवन पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार प्रवेश किए जा सकेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News