Betul Cm Rise School: 6 साल में 217 गरीब विद्यार्थियों से सीएम राईज स्कूल प्रबंधन ने 2 लाख 8 हजार की अवैध फीस वसूली की

By
On:
Follow Us

Betul Cm Rise School:  ग्रीन आर्मी ने किया छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने आर-पार की लड़ाई का ऐलान

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल। सीएम राइज शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी (संबल कार्ड धारक) छात्र-छात्राओं से वर्ष 18-19 से परीक्षा फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। यह खुलासा ग्रीन आर्मी द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम से मिली जानकारी में किया गया है।

Betul Cm Rise School: 6 साल में 217 गरीब विद्यार्थियों से सीएम राईज स्कूल प्रबंधन ने 2 लाख 8 हजार की अवैध फीस वसूली की
Betul Cm Rise School: 6 साल में 217 गरीब विद्यार्थियों से सीएम राईज स्कूल प्रबंधन ने 2 लाख 8 हजार की अवैध फीस वसूली की

ग्रीन आर्मी ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के तीन कैटेगिरी के छात्र-छात्राओं की फीस शासन ने माफी कर दी थी, इसकी जानकारी भी सीएम राइज स्कूल प्रबंधन को थी, बावजूद इसके लगातार वर्ष 2024 तक परीक्षा फीस के नाम पर बच्चों से राशि वसूली गई और जब खुलासा हुआ और शिकवा-शिकायतें हुई तो स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के घर जाकर उनके पालकों पर दबाव बनाया कि वे पूछताछ में कहें कि स्कूल प्रबंधन ने फसी के रुपए वापस कर दिए हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ग्रीन आर्मी का कहना है कि अब वे विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई में कूद चुके हैं और वे बच्चों को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे। आर्मी का कहना है कि यदि शिक्षा विभाग कुछ नहीं करता है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Betul Cm Rise School: 6 साल में 217 गरीब विद्यार्थियों से सीएम राईज स्कूल प्रबंधन ने 2 लाख 8 हजार की अवैध फीस वसूली की
Betul Cm Rise School: 6 साल में 217 गरीब विद्यार्थियों से सीएम राईज स्कूल प्रबंधन ने 2 लाख 8 हजार की अवैध फीस वसूली की

09 March 2025 khabarwani PDF

Betul Cm Rise School: परीक्षा फीस के नाम पर 6 साल में दो लाख आठ हजार रुपए वसूले

ग्रीन आर्मी युवा मंडल के अध्यक्ष गजेन्द्र पवार और उपाध्यक्ष संजय पंडाग्रे ने बताया कि सीएम राइज स्कूल प्रबंधन ने वर्ष 2018-19 से वर्ष 2024 तक परीक्षा फीस के नाम पर वर्ष 1819 में 217 बच्चों से 29 हजार 99 क्रमश: 27 हजार 800, 61 हजार 300, 65 हजार, 24 हजार, 2800 हजार रुपए की फीस वसूली की है।

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना, कोना-कोना सिंचित होगा

Betul Cm Rise School: उपरोक्त फीस शासन ने वर्ष 2018-19 से ही माफ कर दी थी। ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने आरोप लगाया कि आला अधिकारी मामले में दोषी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा ग्रीन आर्मी युवा मंडल के दबाव के बाद जिला शिक्षा विभाग को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। लेकिन जांच के नाम पर केवल औपचारिकताएं निभाई गईं और दोषियों को बचाने की कोशिश की गई। ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी इस गड़बड़ी को छिपाने में लगे हुए हैं। एक साल से विद्यार्थी और उनके अभिभावक इस अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण दोषी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने साफ कर दिया है कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सडक़ों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Betul News Today : बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी, राजस्व वसूली हुई तेज