Betul IPL – बैतूल – कोतवाली पुलिस को आईपीएल सट्टा पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस को लगातार आईपीएल सट्टा खिलाने की शिकायतें मिल रही थीं। नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आईपीएल सट्टा पकडऩे के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को पकड़ा है।
तीन व्यक्तियो को पकड़ा | Betul | IPL
कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि मुखबिर सूचना के आधार पर खंजनपुर के नागदेव मंदिर के पास बैठकर आईपीएल मैच पर रूपयो का दांव लगा रहे तीन व्यक्तियो को पकड़ा। पकड़े गये तीनो व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में एप्प डाऊनलोड होना पाया गया और एप्प के माध्यम से आपस में खेले जाने वाले आईपीएल के आनलाइन सट्टे का हिसाब किताब मिलना पाया गया तथा आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 256/2023 धारा 4क सट्टा अधिनियम का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/04/IPL-Police-1024x597.jpg)
तीन मोबाइल फोन व नगद बरामद | Betul | IPL
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में देवेन्द्र उइके उम्र 25 निवासी खेडला किला थाना गंज बैतूल, राजेश उर्फ राजा पाल उम्र 43 साल निवासी खंजनपुर बैतूल, शिवदर्शन नागले उम्र 20 साल निवासी कोसमी बैतूल के कब्जे से जप्त मश्रुका तीन मोबाइल फोन व नगद 12,500 समेत करीब 1,50,000 रुपये बरामद किए हैं।
आनलाइन सट्टे का लेन-देन प्रारंभिक जांच पर पाया गया है। अग्रिम अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य व भूमिका के आधार पर इस कृत्य में शामिल अन्य व्यक्तियो को भी आरोपी बनाया जावेगा।
इनकी रही भूमिका | Betul | IPL
उपरोक्त धरपकड़ कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रवि ठाकुर, सउनि अरुण यादव, आरक्षकगण हीरालाल, मुकेश व सायबर सेल के राजेन्द्र धाडसे व दीपेन्द्र की विशेष भूमिका रही।