फल-सब्जी वालों सहित दुकानदारों को हटाया
Betul Atikraman News – बैतूल – नगर के कालेज चौक से लेकर होटल आभाश्री तक सडक़ के दोनों ओर जहां अतिक्रमणकारियों ने अपनी-अपनी गुमठी रखकर दुकान चलाते रहते हैं तो वहीं सडक़ के दोनों ओर सब्जी और फल वाले भी बैठते हैं। इन दुकानदारों को कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने की हिदायत देने के बाद भी वह उसी जगह पर बैठ रहते हैं। पहले भी नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया था। आज फिर से नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है।
नपा ने हटवाई दुकानें | Betul Atikraman News
- ये खबर भी पढ़िए : – Tendue Ka Video : कांटेदार जीव से तेंदुए का हो गया सामना, घायल होकर भी नहीं मानी हार
आज सुबह नपा अतिक्रमण दस्ते ने ऐसे ही फल और सब्जी की दुकानों समेत चाय पान की दुकानों को सख्ती से हटा दिया ।अब सवाल यह उठता है कि जब बार बार इन्हें हटाया जाता है तो इन्हें व्यवस्थित करने पर विचार क्यों नहीं किया जाता? इसके पहले भी मुल्ला पेट्रोल पंप से लल्ली चौक तक का अतिक्रमण हटाया गया तब इन्हें तालाब के पीछे व्यवस्थित करने की मांग की गई थी। लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी इन फुटपाथ पर अपनी दुकान चलाने वालों का उचित व्यवस्थापन नहीं हुआ है। इसी तरह कालेज के नजदीक ज्यादतर बेरोजगार युवा अपना व्यवसाय करते है लेकिन उन्के साथ ही सब्जी भाजी बेचने वालों को भी खदेड़ा जा रहा है।
अमला लेकर पहुंची नपा | Betul Atikraman News
जेएच कालेज से होटल आभाश्री तक अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका अमले के साथ पहुंची और सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। नगर पालिका की जेसीबी मशीन से जहां अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दी जा रही थी वहीं जिन गुमठी के मालिक नहीं थे उन गुमठियों को नगर पालिका ट्रैक्टर ट्राली में रखकर जब्ती बनाने की कार्यवाही कर रही थी। कुल मिलाकर अतिक्रमण हटाने नगर पालिका द्वारा की जा रही कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों के समक्ष जहां रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा वहीं उनका परिवार का पोषण करना भी मुश्किल हो जाएगा।
इनका कहना…
कालेज चौक और आकाशवाणी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही निरंतर चलते रहेगी और शहर के अन्य स्थानों का भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।