Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Atikraman News – शहर की सुंदरता में दीमक का काम कर रहा अतिक्रमण 

By
Last updated:

कालेज रोड पर भी होने लगा अतिक्रमण 

Betul Atikraman Newsबैतूलशहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका और राजस्व ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह अभियान बंद हो गया और धीरे-धीरे अतिक्रमण फिर होने लगा। शहर को सुंदर बनाने और यातायात सुचारू करने के लिए कालेज चौक से गंज तक सड़क चौड़ीकरण कर बीच में डिवाईडर बनाए जा रहे हैं। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया था, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि सड़क किनारे गुमठी, हाथठेला रखना शुरू हो गए हैं। 

सड़क के लिए दीमक है अतिक्रमण | Betul Atikraman News 

सरकार सड़क बनाने पर करोड़ों रूपए खर्च करती है और कुछ दिनों बाद ही सड़क की हालत खराब होने लगती है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण होता है। सड़क के दोनों किनारे पर अतिक्रमण होने से सड़क में गड्ढे कर दिए जाते हैं और जिसके बाद धीरे-धीरे सड़क उखड़ना शुरू हो जाती है और अच्छी सड़के भी कुछ दिनों बाद खराब होने लगती है जिससे शहर का विकास तो रूक ही जाता है वहीं सड़क किनारे होने वाले अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था भी अवरूद्ध हो जाती है। 

फुटपाथ भी नहीं छोड़ रहे | Betul Atikraman News

गणेश चौक से कालेज चौक तक बनी टू लेन सड़क जो कि फारेस्ट बेरियर से बोरदेही तक जाती है। इसका कुछ हिस्सा शहर में है। इस सड़क के बीचों बीच डिवाईडर भी बनाए गए हैं। सड़क के दोनों तरफ पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं। अतिक्रमणकारियों ने इन फुटपाथ को भी नहीं छोड़ा है। जिसके कारण पैदल चलने वालों को सड़क पर चलना पड़ता है और इस सड़क पर वाहन तेज गति से चलते है जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घटित होती है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग की है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाने में रूचि नहीं लेते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul Atikraman News – शहर की सुंदरता में दीमक का काम कर रहा अतिक्रमण ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News