Betul Atikraman – बैतूल – शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कारगिल चौक और महाजन चौक पर अतिकमण हटाया गया। कारगिल चौक पर पीडब्ल्यूडी विभाग के सरकारी आवास को अतिक्रमणकारियों ने घेर लिया था जिसे मुक्त कराया गया। यह आवास आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी को आवंटित किया गया है। इसके अलावा कारगिल चौक से होर्डिंग, पान के ठेले, फल की दुकान और चाय की दुकान जो अतिक्रमण में थीं उन्हें हटाया गया।
सख्ती से हटाया अतिक्रमण | Betul Atikraman
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Meeting News : विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: खण्डेलवाल
बैतूल एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार गोवर्धन पाठे, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ब्रजगोपाल परते, उपनिरीक्षक नीलकण्ठ राय, सहायक उपनिरीक्षक मदन विनोदकर सहित नगर पालिका की टीम और पुलिस बल ने सख्ती के साथ कारगिल चौक और महाजन चौक पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कुछ दुकानों को जेसीबी से भी हटाया गया। श्री परते ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के तहत सदर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। कारगिल चौक पर चारों तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें खोल ली थी जिन्हें हटाया गया है। इसके अलावा चार होर्डिंग भी हटाए गए हैं।
सरकारी आवास कराया मुक्त | Betul Atikraman
कारगिल चौक पर लोक निर्माण विभाग के सरकारी आवास जो लगभग 15 साल से अतिक्रमण से घिरा था और इस आवास में निवास करने वाले लोगों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। सडक़ किनारे बने इस सरकारी आवास की स्थिति यह हो गई थी कि वो दिखाई भी नहीं दे रहा था। श्री परते ने बताया कि वर्तमान में इस आवास को आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी को आवंटित किया गया है और इसके सामने लगे होर्डिंग भी हटा दिए गए हैं। इन होर्डिंग के नीचे लोगों ने दुकानें भी खोल ली थी उन्हें भी हटा दिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : जीतू-दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर की मांग
2 thoughts on “Betul Atikraman : अतिक्रमण से घिरे सरकारी भवन का कराया मुक्त”
Comments are closed.