Betul Atikraman – 20 फुट की सडक़ रह गई 8 फुट की

By
On:
Follow Us

अधिवक्ताओं ने अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी

Betul Atikramanबैतूलजिला न्यायालय की बाऊंड्रीवाल से लगकर बस स्टैण्ड से कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर हुए अतिक्रमण एवं वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर कल खबरवाणी ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था और कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं से इस अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के संबंध में चर्चा की थी। जिसमें सभी ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाकर वर्तमान 8 फुट की सडक़ के आजू-बाजू जमीन पर डामरीकरण की बात भी कही थी। आज खबरवाणी ने फिर इसी संबंध में समाचार प्रकाशित कर कई अन्य अधिवक्ताओं से भी उनकी राय जानने का प्रयास किया। खबरवाणी को मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाली यह सडक़ 20 फीट की है लेकिन अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की वजह से मात्र 8 फीट की होकर रह जाती है।

इस अतिक्रमण का सबसे अधिक खामियाजा जिला न्यायालय आने वाले अधिवक्ताओं के अलावा जिले भर से आने वाले पक्षकार भी हैं। इसके अलावा बस स्टैण्ड से कलेक्ट्रेट जाने वाले पक्षकार, स्कूली, कालेज के बच्चे एवं छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को भुगतना पड़ता है। चूंकि इस मार्ग पर आगे कई फोटोकापी की दुकानें हैं इसलिए वहां आने वाले ग्राहकों के दोपहिया वाहन भी खड़े रहते हैं। इसके चलते यहां पर बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।

कभी भी घट सकती है दुर्घटना:रुनवाल | Betul Atikraman

जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष जयदीप रुनवाल से सांध्य दैनिक खबरवाणी की चर्चा हुई तो उनका कहना है कि न्यायालय के सामने की सडक़ के किनारे व्यवसायिक वाहन खड़े रहते हैं। एक तो सडक़ संकरी है ऊपर से वाहन खड़े होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इस सडक़ पर न्यायाधीशोंगणों और अधिवक्तागणों के वाहन निकलते हैं उन्हें भी परेशानी होती है। उनका कहना है कि इस मार्ग से स्कूल और कालेज बच्चे भी पैदल आते-जाते हैं। कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।

अवैध पार्किंग पर लगे प्रतिबंध: वर्मा

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल वर्मा से सांध्य दैनिक खबरवाणी की चर्चा में उन्होंने बताया कि सडक़ का ज्यादा उपयोग न्यायालय आने-जाने वालों का होता है। इसके अलावा न्यायालय के सामने स्थित भूमि विकास बैंक परिसर में न्यायालय के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। सडक़ के आजू-बाजू टैक्सी खड़े होने के कारण इस पार्किंग का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस सडक़ से टैक्सी और व्यवसायिक वाहनों को हटाया जाए और उन पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा सडक़ आजू-बाजू किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाए।

गुमठी रखकर किया अतिक्रमण: रघुवंशी | Betul Atikraman

युवा अधिवक्ता राघवेंद्र रघुवंशी से सांध्य दैनिक खबरवाणी की हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय में जिले भर से पक्षकार आते हैं। कोई बस से तो कोई दो पहिया वाहन से तो कोई चार पहिया वाहन से आता है। सडक़ के आजू-बाजू गुमठी रखकर अतिक्रमण हो गया है और व्यवसायिक वाहन यहां दिन भर खड़े रहते हैं। इस सडक़ पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है, ऐसे में डर लगता है कि कभी कोई बड़ी दुर्घटना ना घट जाए। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सडक़ का चौड़ीकरण होना चाहिए और इन वाहनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।