अब 26 जनवरी के बाद फिर चलेगा अभियान
Betul Atikraman – बैतूल – नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जो अभियान चलाया था उसके तहत दो मार्ग पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त हो गए हैं। और अब 26 जनवरी के बाद अतिक्रमण अभियान उन मार्गों पर चलेगा जहां पर सडक़ किनारे लोगों ने अतिक्रमण किए हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है। अभियान को रोकने के पीछे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने के कारण फिलहाल अभियान को विराम दे दिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Hathi Ka Video – रास्ते में खराब हुए ट्रक में हाथियों ने के झुंड ने की लूट
गुमठियों से मुक्त हुए मार्ग | Betul Atikraman
लल्ली चौक से मुल्ला पेट्रोल पंप चौराहा तक तीन दिन चलाए गए अतिक्रमण अभियान में पूरा मार्ग गुमठियों से मुक्त हो गया है। आज जेसीबी मशीन के माध्यम से गुमठियों के सामने बने प्लेटफार्म भी तोड़ दिए गए हैं। लल्ली चौक पर नगर पालिका की दीवार से लगी दुकानें जहां हटाई गई वहीं बस स्टैण्ड से पेट्रोल पंप चौराहे के मार्ग के दोनों ओर रखी गुमठियों को हटाया गया है। अतिक्रमण अभियान के चलते कुछ लोग गुमठियां अपने साधनों से उठाकर ले गए तो कुछ गुमठियां नगर पालिका ने उठवा दी हैं। लल्ली चौक से पेट्रोल पंप चौराहा तक मार्ग चौड़ा हो गया है।

26 जनवरी के बाद चलेगा अभियान | Betul Atikraman
अतिक्रमण अभियान को लेकर बैतूल एसडीएम अभिषेक चौरसिया का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिसको लेकर बैठक आयोजित हो रही हैं। इसी के चलते अतिक्रमण अभियान को विराम दे दिया गया है। 26 जनवरी के बाद यह अभियान फिर से शुरू होगा और अतिक्रमण हटाया जाएगा। श्री चौरसिया ने बताया कि दो मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है जिसमें लल्ली चौक से लेकर मुल्ला पेट्रोल पंप चौराहा तक और माचना नदी से कांतिशिवा पेट्रोल पंप तक बडोरा में अतिक्रमण हटाया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bandar Ka Video – बंदर मामा के छीना iPhone फिर फ्रूटी से हुई डील