Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Ashapur Road : सरिया से भरा ट्रक लेड़दा घाट में पलटा

By
On:

आशापुर मार्ग पर रात से बाधित है यातायात

Betul Ashapur Road – बैतूल। बैतूल से आशापुर जाने वाले मार्ग पर एक सरिया से भरा ट्रक लेड़दा घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी के साथ दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित होकर तिरछा हो गया है। इस घटना से मंगलवार रात से ही मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। मार्ग से सिर्फ छोटी कार ही निकल पा रही है।

बैतूल से आशापुर खंडवा जाने वाले हाईवे पर लेड़दा घाट पर घटी घटना के कारण बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके कारण घटना स्थल के दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए हैं। घटना को लेकर चिचोली टीआई हरिओम पटेल ने बताया कि लेड़दा घाट पर रात में ट्रक पलटने की सूचना मिली थी। जिसको लेकर पुलिस के तीन जवान वहां तैनात किए गए हैं। आज सुबह यहां पर क्रेन भेजी है और जल्द ही ट्रक हटाकर यातायात को सुचारू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर नेटवर्क की प्राब्लम के कारण जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है। Betul Ashapur Road

लेड़दा घाट पर हमेशा ही दुर्घटनाएं होते रहती है। इसको लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की गई है कि इस स्थान पर सडक़ को चौड़ा किया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News