Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: समय से पहले बंद मिले आंगनवाड़ी केंद्र, संयुक्त संचालक एच.के. शर्मा ने दिए सख्त निर्देश

By
On:

बैतूल: नर्मदापुरम संभाग के महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एच.के. शर्मा ने बुधवार को बैतूल शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिवाजी वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-3 और गांधी वार्ड क्रमांक-1 पहुंचे, जहां उन्हें केंद्र निर्धारित समय से पहले बंद मिले।
* संयुक्त संचालक ने पाया कि बच्चे और सहायिका समय से पहले ही केंद्र छोड़ चुके थे। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन्होंने कार्यकर्ता और सहायिका को स्पष्ट निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन निर्धारित समयानुसार ही किया जाए।
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने पोषण ट्रैकर में हितग्राहियों के पंजीयन की भी जांच की। संतोषजनक रूप से यह पाया गया कि सभी हितग्राहियों का पंजीयन पोषण ट्रैकर में पूर्ण रूप से किया जा चुका है। साथ ही, उन्होंने आगामी दिनों में पोषण पखवाड़ा मनाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में बच्चों को प्रदाय किए जा रहे भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता की भी जांच की गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News