Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: चोपना पंचायत में शौचालय निर्माण की राशि गबन करने का आरोप, कलेक्टर जनसुनवाई में की शिकायत, बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

By
On:

बैतूल: चोपना ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर हितग्राहियों को दी जाने वाली राशि का फर्जी बिल लगाकर गबन करने का मामला सामने आया है। यह शिकायत ग्राम चोपना निवासी अशोक राय ने मंगलवार को जनसुनवाई में की है।
1. शिकायतकर्ता अशोक राय के अनुसार, वह ग्राम पंचायत चोपना में पंच हैं और उन्होंने पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में कई बार जानकारी मांगी, लेकिन सरपंच और सचिव ने जवाब नहीं दिया। अशोक राय का आरोप है कि ग्राम पंचायत चोपना के सरपंच और सचिव ने ठेकेदार कुदारे कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर के साथ मिलकर शौचालय निर्माण के नाम पर 40 से 42 हितग्राहियों की राशि फर्जी बिलों के जरिए गबन कर ली है।
2. उन्होंने बताया कि कुदारे कंस्ट्रक्शन द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य किए बिना ही राशि निकाली गई और इसके लिए फर्जी बिल लगाए गए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त ठेकेदार और सप्लायर ने बिलों में हेराफेरी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। इस संबंध में बिलों की छायाप्रतियां भी शिकायत के साथ संलग्न की गई हैं।
3. शिकायतकर्ता ने जनसुनवाई में कहा कि जब इस मामले की जानकारी ग्राम पंचायत से मांगी गई तो सरपंच और सचिव टालमटोल करते रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
4. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में भी खेत तालाब की राशि के गबन की शिकायत की गई थी, जो आज तक अनसुलझी है। इस बार फिर से पंचायत में फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आने पर हितग्राही प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News