Betul Accident News – पचमढ़ी जा रहे श्रद्धालुओं हुए घायल

By
On:
Follow Us

दो पिकअप की आमने-सामने से हुई भिड़ंत

Betul Accident Newsबैतूलएक पिकअप में सवार होकर श्रद्धालु पचमढ़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी पिकअप से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार श्रद्धालु घायल हो गए हैं जिन्हेें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फरियादी पवन पिता दिवाकर राव डुवे उम्र 23 वर्ष नि. आरवी तह. आरवी जिला वर्धा महाराष्ट्र की रिपोर्ट पर आरोपी पिकअप एमएच 27 बीएक्स 0158 का चालक के विरूध्द अपराध धारा 279, 337 भादवि का मामला मुलताई थाने में दर्ज किया गया है।

मुलताई टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि कल शाम 4.00 बजे फ़रियादी तथा उसके साथ पूनम गावंडे, माधुरी वानखेडे, कचन गावंडे, पूनम ढोमने, अंकुश वानखेडे, सुनिता डुबे, अनिकेत वानखेड़े, वैशाली ढोमने भाविका ढोमने, विलाश बाघमारे, शिवधर सयाम, प्रदीप बाघमारे, यश डुवे, राजेन्द्र राव वानखेडे, और बालकराम सागर ग्राम आरवी से पिकअप में बैठकर पचमढी जाने के लिये निकले थे। इसका ड्रायवर आरंभ से ही अपनी पिकअप को लापरवाही से चला रहा था। रात्रि करीब 11.30 बजे की बात है पिकअप मुलताई के आगे ग्राम करपा के आगे मोड पर पहुंची थी कि पिकअप के चालक ने मोड पर अपनी गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर अपने सही साइड से आ रही पिकअप क्र. एमपी 48 जी 0841 को टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप में बैठे साथी पूनम गावंडे, माधुरी वानखेडे, कंचन गावंडे, पूनम ढोमने, अंकुश वानखेडे, सुनीता नाडुवे, प्रदीप बाघमारे को चोटे आई है जिन्हें घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से लेकर शासकीय अस्पताल मुलताई लेकर आये है और सभी का ईलाज चल रहा है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

1 thought on “Betul Accident News – पचमढ़ी जा रहे श्रद्धालुओं हुए घायल”

Comments are closed.