Betul Accident News – दुर्घटना में सोहन लाल राठौर का निधन,दो घायल अस्पताल में भर्ती

By
On:
Follow Us

एलबी लान हुआ एक्सीडेंट, स्कूटी और बाइक में टक्कर

बैतूल – Betul Accident News – बैतूल बाजार मार्ग पर देर रात स्कूटी और बाइक की टक्कर में सोहनलाल राठौर का निधन हो गया । बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के एलबी लॉन के पास स्कूटी और बाइक में टक्कर हो गई । जेएच कॉलेज के सामने फोटोकॉपी का कार्य करने वाले सोहनलाल राठौर लगभग रात 10 बजे स्कूटी से बैतूल बाजार से अपनी दुकान बैतूल आ रहे थे ।वहीं बैतूल की तरफ से सिंगनबाड़ी निवासी दो व्यक्ति बाइक से आ रहे थे ।

Also Read – Tendue Ka Video – तेंदुआ करने लगा खुद का ही शिकार, फिर आगे हुआ मजेदार किस्सा  

स्कूटी और बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसके कारण सोहनलाल राठौर और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए सोहनलाल राठौर और अन्य घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया ।टक्कर में सोहन लाल राठौर(50 साल) को गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। बाइक सवार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।

आज सुबह सोहनलाल राठौर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र की है घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है । परिजनों का कहना है कि सोहनलाल राठौर बेतूल बाजार में रहते थे चूंकि दुकान पर चौकीदार नहीं इसलिए रात में दुकान पर सोने के लिए वह बैतूल आते थे।

Also Read – Masala Dosa Bill In 1971 – 52 साल पहले इतने में मिला करता था डोसा कॉफ़ी, पुराना बिल हुआ वायरल 

मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी सोहनलाल राठौर के निधन से उनको जानने वालों में शोक व्याप्त हो गया है । बताया जाता है कि सोहनलाल राठौर स्कूल में एनसीसी में थे उसके बाद उनमें देश प्रेम का जज्बा आ गया था इसलिए आर्मी में जाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वह हमेशा आगे रहते थे ।

Leave a Comment