Betul Accident News – तूफान और कार में टक्कर होने से 11 घायल

By
On:
Follow Us

जामठी पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना

Betul Accident Newsबैतूल – एक तूफान जीप और कार के बीच टक्कर होने से जीप और कार में सवार 11 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:00 से 10:00 बजे के आसपास ग्राम जामठी में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तूफान जीप डीजल राकर बाहर निकली और अचानक ब्रेक लगा दिया जिसको देखकर अपने साइड से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद तूफान वाहन से टकरा गई।

Also Read – Electricity Bill In 1940 – बिजली की दर थी इतनी कम, 83 साल पुराना बिजली बिल हुआ वायरल  

11 लोग हुए घायल | Betul Accident News 

कार-तूफान के बीच हुई इस टक्कर में कार और तूफान वाहन में सवार लगभग 11 लोगों को चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। घायलों में वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 4 छात्राएं और अन्य महिलाएं है। जबकि कार में नसरुल्लागंज भोपाल से बैतूल बाजार दर्शन के लिए आ रहे हैं कुछ लोग थे जो घायल हुए हैं।

Also Read – Chuhe Ka Viral Video – चूहा चुरा ले गया हीरों का हार, IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो  

अस्पताल में कराया गया भर्ती | Betul Accident News 

फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। गनीमत की बात यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Comment