Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Accident:दुर्घटना में युवक की मौत,एक की हालात गंभीर

By
On:

चिचोली (राजेन्द्र दुबे)- चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलाजपुर मार्ग पर निवारी के समीप देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । इमरजेंसी सुविधा नहीं मिलने से घायल को निजी वाहन से जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

जानकारी के मुताबिक बीती रात थाना क्षेत्र के चिचोली मलाजपुर मार्ग के निवारी के बीएसएनल टावर के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस सड़क दुर्घटना में शिवप्रसाद पिता सुरजीत धुर्वे उम्र 22 साल पीपल ढाना झाफल निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं मंजू पिता आनंद धुर्वे 21साल निवासी पीपल ढाना झाफल गंभीर रूप से घायल हो गया ।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक एवं घायल को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । घायल का प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल से सवार होकर पहले अपनी नानी के घर बिगवा आए थे उसके बाद वहां से अपने गांव लौटने के बाद निवारी की ओर गए थे।

मोटरसाइकिल दुर्घटना कैसे हुई इसके स्पष्ट कारण नहीं आ पाए हैं । चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा नहीं मिलने कारण गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जाता है ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News