नया आंगनवाड़ी भवन बनाने की मांग
Betul Aanganwadi News – आमला – विकासखंड के ग्राम केदारखेड़ा में सरकारी आंगनवाड़ी भवन जर्जर होने के कारण किराए के भवन में आंगनवाड़ी लग रही है। ग्रामीणों ने बताया की महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी भवन वषों पहले खस्ताहाल हो चुका है। जिसके चलते मजबूरी में आंगनवाड़ी किराए के कम सुविधायुक्त मकान में लग रही है। ग्रामीणों ने पुराने खस्ताहाल भवन की जगह नए आंगनवाड़ी भवन की मांग प्रशासन से की है। Betul Aanganwadi News
ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में किराए के अच्छे भवन उपलब्ध नहीं है। जिससे आंगनवाड़ी संचालन में असुविधा होती है। बच्चे भी बरसात के मौसम में आंगनवाड़ी जाने में अरुचि दिखाते है। जल्दी से जल्दी नया आंगनवाड़ी भवन निर्मित होना चाहिए जिससे बच्चे अच्छे माहौल में अनौपचारिक शिक्षा गृहण कर सके।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : कहीं टपक रही छत ता कहीं गिर रहा प्लास्टर
इनका कहना…
केदारखेड़ा में आंगनवाड़ी किराए के कच्चे मकान में लग रही है। पुराने सरकारी भवन की जगह नए आंगनवाड़ी भवन बनाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत ने महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया है।
प्रमोद चौकीकर, सरपंच, ग्राम पंचायत, रंभाखेड़ी
केदारखेड़ा सहित जहां भी आंगनवाड़ी भवन की जरूरत है उसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।
निर्मलसिंह ठाकुर, सीडीपीओ, आमला
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : अंकित आर्य प्रदेश के उप राज्य प्रमुख नियुक्त
1 thought on “Betul Aanganwadi News : जर्जर भवन में लग रही है आंगनवाड़ी”
Comments are closed.