Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- वेयरहाउस में छिपाकर रखी थी 39 पेटी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा 2 लाख 85 हजार की देशी-विदेशी शराब जब्त, आरोपी फरार

By
On:

बैतूल:- आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध शराब के भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अपना ढाबा के पीछे बने वेयरहाउस पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
1. यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी अंशुमान सिंह चढार के मार्गदर्शन में तथा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर की गई। विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम अनकावाड़ी स्थित अपना ढाबा के पीछे बने एक वेयरहाउस में अवैध रूप से शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी।
2. दबिश के दौरान पता चला कि यह वेयरहाउस दीपक पटने के नाम पर है, जो मौके से फरार हो गया। तलाशी में वेयरहाउस से देशी और विदेशी मदिरा की कुल 39 पेटियां बरामद की गईं। इन पेटियों में कुल 366.24 लीटर शराब भरी हुई थी, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार 540 रुपये बताई जा रही है। जब विभाग ने वेयरहाउस में मौजूद व्यक्तियों से शराब के संबंध में दस्तावेज मांगे, तो कोई वैध हिसाब-किताब प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
3. इस पर विभाग ने फरार आरोपी दीपक पटने के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(ए) एवं 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 76/25 दर्ज किया है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक राजेश वट्टी, आबकारी आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार, अक्षय हुरडे तथा नगर सैनिक राहुल गोस्वामी की अहम भूमिका रही। पूरी टीम ने सतर्कता से काम करते हुए बिना किसी रुकावट के कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।अवैध शराब की इस बड़ी खेप की जब्ती से यह स्पष्ट है कि जिले में अभी भी अवैध शराब का कारोबार सक्रिय है। हालांकि आबकारी विभाग के लगातार प्रयासों से ऐसे मामलों में कमी लाने की कोशिश की जा रही है। विभाग ने इस मामले में फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है और आगे भी इस तरह की कार्यवाहियों की चेतावनी दी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News