Best Selling Bikes In low Price: कम बजट और दमदार माइलेज में आने वाली ये 5 बाइक,

By
Last updated:
Follow Us

Best Selling Bikes In low Price: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत पर भी मिल जाएगी। लेकिन भारतीय जनता आज भी बजट में बाइक खरीदना काफी ज्यादा पसंद करती है। अगर आपको अच्छी बाइक बजट में चाहिए तो उनका पुराना मॉडल काफी कम कीमत पर मिल जाएगा। सेकंड हैंड मार्केट से बाइक खरीदना काफी अच्छा विकल्प होता है।

यह भी पढ़े – इस Maruti Swift की कीमत हिला देगी सर, मिल रही 1 लाख से भी कम दाम में, उठाएं दमकदार ऑफर का फायदा,

यहां आपको बहुत ही कम कीमत पर शानदार बाइक्स मिल जाएंगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की सिर्फ 50000 के अंदर आपको बेहतरीन बाइक मिल जाएगी। इसमें सपोर्ट से लेकर कम्यूटर बाइक तक शामिल है।

Best Selling Bikes In low Price

TVS Apache

भारत में बैंड न्यू टीवीएस अपाचे की कीमत ₹100000 से ज्यादा है लेकिन यही बाइक आपको सेकंड हैंड मार्केट में ₹50000 से कम में मिल जाएगी। यहां आपको 2015 मॉडल टीवीएस अपाचे से ₹50,000 में मिल रही है। इसे अभी तक 39000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।

Bajaj Avenger

बजाज अवेंजर की कीमत भी भारतीय बाजार में ₹100000 से ज्यादा की है। लेकिन आपको सेकंड हैंड मार्केट में 2016 मॉडल यह बाइक सिर्फ ₹45000 में मिल जाएगी। इसे अभी तक 43000 किलोमीटर चलाया जा चुका है। इसमें 150 सीसी का इंजन मिलता है और यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है इसलिए इसकी कंडीशन काफी अच्छी होगी।

Honda CB Shine

होंडा सीबी शाइन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी की बाइक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹90000 है जो ऑन रोड आते-आते ₹100000 से ज्यादा हो जाती है। लेकिन आपको सेकंड हैंड मार्केट में इसका 2014 मॉडल सिर्फ ₹33000 में मिल जाएगा। यह बाइक 27000 किलोमीटर चली है और इसके फीचर्स काफी जबरदस्त है।

Hero Hunk

हीरो ने बहुत ही पहले अपनी एक धांसू बाइक हंक को लांच किया था। युवाओं को यह बाइक बहुत ही पसंद आई थी क्योंकि इसका लुक और पावर काफी जबरदस्त था। आज के समय आपको यह बाइक सिर्फ ₹45000 में मिल जाएगी। यह अभी तक 17000 किलोमीटर चली हुई है और इसकी जानकारी साइट पर दी गई है।

Hero Splendor Plus

इस लिस्ट में सबकी चहेती हीरो स्प्लेंडर भी शामिल है। 2011 मॉडल यह बाइक सिर्फ ₹28000 में बेची जा रही है। अभी तक यह 66000 किलोमीटर चल चुकी है।

Best Selling Bikes In low Price: कम बजट और दमदार माइलेज में आने वाली ये 5 बाइक,

यह भी पढ़े – Parineeti Chopra-Raghav Chadha: मुंबई ओर पंजाब का मैच देख पहुंचे परिणीति और राधव, वायरल हो रही यह तस्वीर,

Leave a Comment