Best Petrol Mileage Cars – दमदार माइलेज देंगे वाली ये 4 सबसे धाकड़ पेट्रोल कार,
Best Petrol Mileage Cars – आज हम आपके लिए पेट्रोल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करती है मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें पेट्रोल इंजन मिलता है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है ।Honda city कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये भी पढ़े – जानिए Bajaj Pulsar NS400 कब होगी लॉन्च?, जाने कीमत,
Maruti Grand Vitara
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करती है मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें पेट्रोल इंजन मिलता है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 79 एचपी की पावर और 141एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसको ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये 27.84 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
ये भी पढ़े – ODI World Cup के लिए ये 10 टीमें तैयार, देखें खिलाड़ियों की फुल लिस्ट
Maruti Celerio
इस कार में 998 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल पर ये 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ऑप्शन भी मिलता है। ये 26.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये भी पढ़े – Cricket Wala Dance – क्रिकेट वाला डांस कर सोशल मीडिया छा गया शख्स, खूब वायरल हुआ वीडियो,
Honda city
इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 6600rpm पर 119bhp और 4,300rpm पर 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑप्शन में आता है। एक 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट को ईएचईवी वेरिएंट हाइब्रिड इंजन मिलता है। ये 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये भी पढ़े – Samsung Galaxy S24 के फीचर्स और कीमत से उठा पर्दा, जानिए कब होगा लांच,
Maruti WagonR
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें कंपनी इसमें दो इंजन -1 लीटर पेट्रोल (67 पीएस और 89 एमएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस और 113 एमएम) का ऑप्शन देती है। इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। ये 25.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।