Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Best Mileage Cars : माइलेज में इन पांच गाड़ियों का नहीं हो सकता है कोई तोड़, जाने बेस्ट ऑप्शन 

By
On:

देखें कौन सी गाड़ी होगी आपके बजट में सेट 

Best Mileage Cars – भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टरों में ऐसे तो एक से एक लग्जरी और महंगी महंगी गाड़ियां हैं मगर आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो कार खरीदते वक्त माइलेज को देखते हैं। इसके पीछे सीढ़ी सी वजह है पेट्रोल की कीमतों में होने वाला इजाफा। यही वजह है की ज्यादातर लोग गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी को अधिक महत्व देते हैं।

इस मामले में मारुति सुजुकी शुरुआत से ही आगे रही है, वहीं हाल ही में टोयोटा और होंडा की कुछ मजबूत हाइब्रिड गाड़ियों के आने से ग्राहकों के लिए और ऑप्शन में वृद्धि हुई है। तो चलिए जानते हैं 5 ऐसी कारों के बारे में जो सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा | Best Mileage Cars

मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वर्तमान में बाजार में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारें हैं। इनमें एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन लगा होता है, और यह एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है। इन दोनों एसयूवी में ARAI प्रमाणित 27.93kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी होती है, जिससे यह बाहरी और तकनीकी रूप से एक समान हैं।

होंडा सिटी के ई:एचईवी

होंडा सिटी के ई:एचईवी वेरिएंट में एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन उपलब्ध होता है। इसमें एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन को दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ा गया है; जिनमें एक बैटरी को चार्ज करता है और दूसरा आगे के पहियों को पॉवर भेजता है। इसका ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। सिटी में 27.13kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज है।

सेलेरियो | Best Mileage Cars

सेलेरियो एक अत्यंत किफायती डुअलजेट K10 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसे हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। सेलेरियो में मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 25.24kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए 26.68kpl तक का ARAI प्रमाणित फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है।

फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट

फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट एक नई Z सीरीज, 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके मैनुअल वर्जन के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक वर्जन के लिए 25.75kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है। इसलिए, इसका औसत माइलेज 25.30kmpl है।

वैगन-आर | Best Mileage Cars

मारुति सुजुकी की टॉल-बॉय वैगन-आर हैचबैक चलाने में बहुत किफायती कार है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। इसका 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मैनुअल वर्जन के लिए 24.35kpl और ऑटोमेटिक वर्जन के साथ 25.19kmpl की माइलेज देने में सक्षम है। जबकि बड़ा 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन 23.9kmpl के औसत के साथ थोड़ा कम एफिशिएंट है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News