Best CNG Cars: भारत में आज के समय Maruti Suzuki, Tata और Hyundai यह तीन कंपनियां अपनी सीएनजी गाड़ी बेचती हैं। इनमें मारुति सुजुकी के पास सबसे बड़ी सीएनजी लाइनअप है और ग्राहकों को इनकी गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। लेकिन अगर आप आज के समय CNG कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट क्या होगा। इसी चीज की जानकारी देने के लिए आज हम आपके सामने टॉप 10 CNG कारों की एक लिस्ट लाएं है, जिन पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा भरोसा है।
यह भी पढ़े – Cooler Jugaad – गर्मी में कूलर के ये जुगाड़ देंगे शिमला सी ठंडक, बस करना होगा ये काम
देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Maruti Celerio सीएनजी कार है। यह एक किलोग्राम सीएनजी में 35 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.72 लाख रुपए से शुरू होती है। दूसरे नंबर पर Maruti WagonR है जो 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करती है।
इसकी कीमत 6.43 लाख रुपए है। इसके बाद फिर Maruti Dzire Best CNG Cars में आती है। यह कार 31 किलोमीटर प्रति केजी का माइलेज देती है। इसकी कीमत 8.32 लाख रुपए से शुरू होती है। चौथे नंबर पर आपको उसकी छोटी बहन Maruti Swift देखने को मिलेगी जो 30 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है।
Best CNG Cars जिन पर लोग कर रहे आंख बंद करके भरोषा
Best CNG Cars लिस्ट में हमें देश की प्रीमियम हैचबैक कहे जाने वाले Maruti Baleno सीएनजी भी देखने को मिलती है। यह 30 किलोमीटर का माइलेज देती है और इसकी कीमत 8.30 लाख रुपए है। मारुति ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी Maruti Brezza Best CNG Cars लॉन्च की है। यह 25 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है। इसकी कीमत 9.14 लाख रुपए से शुरू होती है।
यह भी पढ़े – Weather Update – दो दिन बाद बारिश की संभावना, जाने इससे होने वाले नुकसान और फायदे
Best CNG Cars लिस्ट में टाटा की Tiago भी शामिल है।इसकी कीमत 6.40 लाख रुपए से शुरू होती है और यह 27 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा Tata Tigor में भी आपको 27 किलोमीटर का माइलेज मिलता है और इसकी कीमत 7.60 से शुरू होती है। हुंडई ने भी अपनी Hyundai Aura और Grand i10 Nios को सीएनजी में लॉन्च कर दिया है। यह क्रमश 27 किलोमीटर और 25 किलोमीटर का माइलेज देती हैं। हुंडई औरा की कीमत 8.09 लाख से शुरू होती है। वहीं ग्रैंड i10 की कीमत 7.56 लाख रुपए से शुरू होती है।