Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Best 8 Seater Car – भारत की 8 सीटर कार Maruti भी लिस्ट में शामिल  

By
On:

मिलते हैं कमाल के फीचर्स और लक्ज़रीनेस  

Best 8 Seater Carभारत में जिन घरों में बड़ा परिवार होता है वो लोग 7 सीटर कार केना पसंद करते हैं लेकिन आपको ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐसी भी गाड़ियां मिल जाएंगी जो की 8 सीटर ऑप्शन के साथ भी आती हैं। आज हम आप को इन्ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे से एक की तो शुरूआती कीमत मात्र 14 लाख रुपए है। 

1. Mahindra Marazzo

यह एक एमपीवी है. हालांकि, इस गाड़ी की सेल्स उतनी अच्छी नहीं है इसकी कीमत 14.10 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 122PS/300Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. यह सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही आती है। 

2. Toyota Innova Crysta | Best 8 Seater Car

इनोवा क्रिस्टा बहुत पॉपुलर है. यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसके 8-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 19,99,000 रुपये से शुरू है. यह देश की टॉप सेलिंग एमपीवी में शामिल है. यह 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. फिलहाल, इसमें सिर्फ डीजल इंजन आता है.

3. Toyota Innova Hycross

यह भी 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. इसके 8 सीटर वेरिएंट्स की कीमत 18.87 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें दो पावरट्रेन- सामान्य 2-लीटर पेट्रोल इंजन और हाईब्रिड सेटअप के साथ 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है. दोनों के साथ 8-सीटर लेआउट का विकल्प आता है. 

4. Maruti Invicto | Best 8 Seater Car

इनविक्टो में भी 7 और 8 सीटर ऑप्शन हैं. इसका 8-सीटर वेरिएंट 24.84 लाख रुपये है. इसमें सिर्फ एक पावरट्रेन- हाईब्रिड सेटअप के साथ 2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन है. यह Innova Hycross पर बेस्ड एमपीवी है.

5. Lexus LX

इसकी कीमत करीब 2.63 करोड़ रुपये है. यह बेहद पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ आती है. इसमें 8 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 5663cc का इंजन है, जो 362bhp और 530Nm का आउटपुट दे सकता है. यह 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph स्पीड हासिल कर सकती है.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News