Benefits Of Shatavari Plant – कई गुणकारी लाभ से भरपूर है ये पौधा 

By
On:
Follow Us

जाने इससे जुड़े फायदे 

Benefits Of Shatavari Plant – भारत में पाए जाने वाले कई ऐसे पेड़ पौधे हैं जो की कई गुणकारी लाभों से परिपूर्ण है। आयुर्वेद में इन पेड़ पौधों की काफी महत्ता बताई गई है। कई ऐसी जड़ी बूटियां भी हमारी इस प्रकृति में मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल हजारों सालों से किया जा रहा है। इन गुणकारी पौधों में से एक है शतावरी  पौधा। इस पौधे को ढूंढना इतना आसान नहीं है ये काफी मुश्किल से मिलता है। कई लोगों को तो इस पौधे के बारे में जानकारी भी नहीं है।

शतावरी पौधे से जुड़े तथ्य | Benefits Of Shatavari Plant  

  • शतावरी का पौधा अनसुना और बहुत ही दुर्लभ होता है, लेकिन हजारों सालों से आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल जड़ी-बूटी के रूप में किया जाता है और इसकी जड़े कई सारी दवाईयां बनाने के काम आती है।
  • शतावरी के पौधे के फूल सफेद रंग के बेहद खूबसूरत और अच्छी सुगंध वाले होते हैं।
  • बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस पौधे की खेती भी की जाती है। अगर आप इसे घर पर उगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाल दोमेट की चिकनी मिट्टी, काली मिट्टी से लैटेराइट मिट्टी चाहिए होगी।
  • शतावरी पौधे की रोपाई जून-जुलाई के महीने में की जाती है।
  • अगर आप चाहे तो इसके खेत के अलावा गमले में भी उगा सकते हैं। इसके लिए आपको शतावरी का बीज, मिट्टी, खाद, मिट्टी के लिए गमला और पानी की जरूरत होती है।

शतावरी पौधे के फायदे | Benefits Of Shatavari Plant 

  • अनिद्रा रोग
  • गर्भवती महिलाओं के लिए
  • स्तनों में दूध बढ़ाने के लिए
  • शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए
  • सेक्सुअल पॉवर (स्टेमना) को बढ़ाने के लिए
  • वीर्य दोष को ठीक करने के लिए
  • सर्दी-जुकाम के लिए
  • गला बैठने (आवाज बैठना) पर 
  • सांसों के रोग के लिए
  • बवासीर के लिए
Source – Internet 

Disclaimer – यहाँ ऊपर दी गई सलाह सहित जानकारी सामान्य है, तथा किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले किसी विषेशज्ञ की सलाह जरूर लें।    

Leave a Comment