benefits of karonda – दिखने में इस छोटे से फल के हैं कई गुणकारी लाभ 

By
On:
Follow Us

कैंसर जैसी बीमारी से भी करता है बचाव 

benefits of karondaप्रकृति देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही गुणकारी और लाभकारी इसमें पाई जाने वाली चीजें है। आम तौर पर हम प्रकृति से कई तरह के फल सब्जी अनाज तो लेते ही हैं। लेकिन इन सभी फलों में एक फल ऐसा ही है अमृत के बराबर है। देश के अलग अलग राज्य जैसे 

हिमालय वेस्टर्न घाट, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक में इसकी उपज होती है और ये झड़ी नुमा पौधा होता है। करोंदे के इतने गुणकारी लाभ है की इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी बचाव किया जा सकता है। कच्चा करौंदा हरा-पीला होता है लेकिन जैसे ही यह पकता है बहुत सुंदर गोल मटोल लाल रंग का हो जाता है. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के मुताबिक करौंदा में प्रचूर मात्रा में आयरन, विटामिन सी और विटामिन बी पाया जाता है। 

काफी गुणकारी है ये फल | benefits of karonda 

इस फल की खासियत ये है की एंटीस्कॉरब्यूटिक  होता है। और एनीमिया के इलाज में करौंदा बेहद फायदेमंद होता है. छाती के दर्द में भी करौंदा का इस्तेमाल किया जाता है. इंडियन हॉर्टिकल्चर रिसर्च के मुताबिक करौंदा की पत्तियां बुखार में रामबाण साबित हो सकता है. वहीं करौंदा की जड़ से छाती के दर्द का इलाज किया जाता है. करौंदा शुरू-शुरू में खट्टा होता है लेकिन पकने पर यह खट्टा-मीठा हो जाता है. करौंदा से जैम, जैली, स्क्वायश, सिरप, चटनी, अचार आदि बनाया जाता है। 

करोंदे के गुणकारी लाभ | benefits of karonda 

1.डाइजेशन में फायदेमंद-इंडियन एक्सप्रेस की खबर ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया है कि करौंदा में सॉल्यूबल फाइबर पेट की लाइनिंग को स्मूथनिंग देता है जिससे डाइजेशन बेहतर होता है. करौंदा में पेक्टिन नाम का फाइबर होता है जो कॉन्स्टिपेशन, पेट दर्द, पेट में क्रैंप आदि को दूर करता है.

2. मेंटल हेल्थ में मददगार-करौंदा मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. करौंदा में मैंग्नीशियम के साथ-साथ विटामिन और ट्रिप्टोफेन होता है जो न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है जिससे ऑवरऑल मेंटल हेल्थ सही रहता है. यानी करौंदा का सेवन मूड को बेहतर बना सकता है.

3. एंटी-इंफ्लामेटरी-करौंदा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है. यानी यह सूजन से संबंधित सभी समस्याओं में फायदेमंद होता है. इंफ्लामेशन के कारण कई क्रोनिक डिजीज होती है. हार्ट के मसल्स इंफ्लामेशन के कारण कमजोर होने लगते हैं. इंज्यूरी के दौरान घाव को भरने में एंटी-इंफ्लामेटरी चीजें फायदेमंद होता है.

Source – Internet 

Leave a Comment