Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बारीश के मौसम में जहरीले सापो का हैं डर तो घर के बगीचे में लगा दे ये पौधा, आस पास भी नहीं भटकेंगे जहरीले सांप

By
On:

बारीश के मौसम में जहरीले सापो का हैं डर तो घर के बगीचे में लगा दे ये पौधा, आस पास भी नहीं भटकेंगे जहरीले सांप, बारिश के मौसम में अक्सर सांप घर के अंदर आने लगते हैं या घर के आसपास देखे जाते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित होता है। लेकिन अगर आप अपने घर के बगीचे में एक चमत्कारी पौधा लगा देते हैं तो सांप आपके घर के पास भी नहीं फटकेंगे।

सांपों का दुश्मन, जीवन का साथी

जंगलों में रहने वाली आदिवासी जनजाति के लोग जहरीले जीवों से बचने के लिए इस दुर्लभ जड़ी-बूटी वाले पौधे का इस्तेमाल करते हैं। जो बेहद उपयोगी और लाभकारी है। हम बात कर रहे हैं ईश्वरमूल पौधे की, यह पौधा सांपों को भगाने में बहुत कारगर है।

ईश्वरमूल पौधे के फायदे

ईश्वरमूल पौधा जहरीले जीवों को भगाने के लिए बहुत लाभकारी पौधा है क्योंकि इस पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं जिसके कारण जहरीले जीव इसकी गंध से भागते हैं और सांप के काटने पर ईश्वरमूल पौड़े के पत्ते जहर निकालने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके पत्तों का इस्तेमाल जहर निकालने में बहुत कारगर होता है।

बगीचे में लगाएं ईश्वरमूल पौधा

बगीचे में लगाने के लिए आप ईश्वरमूल पौधे को गमले में लगा सकते हैं या फिर इसे सीधे जमीन में भी लगा सकते हैं। ईश्वरमूल पौधा लगाने से सांप घर में प्रवेश नहीं करते हैं और अगर किसी को सांप काट लेता है तो आप इसके पत्तों के रस का इस्तेमाल करके जहर को खत्म कर सकते हैं, जिससे खतरा टल जाता है। इस पौधे की गंध सांपों को पसंद नहीं आती है जिसके कारण सांप घर के पास नहीं आते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “बारीश के मौसम में जहरीले सापो का हैं डर तो घर के बगीचे में लगा दे ये पौधा, आस पास भी नहीं भटकेंगे जहरीले सांप”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News