Benefits Of Cucumber – आज कल सभी लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी सीरियस है और प्रॉपर एक्सरसाइज और जिम डाइट फॉलो करते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहे की आप कुछ तारीखों से खीरा खा कर अपना वेट लॉस कर सकते हैं। और आप इतने फिट हो जाएंगे की आपसे सभी आपकी फिटनेस का राज पूछने लगेंगे।
इन दिनों देश में तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है और ऐसे में आप अपनी डाइट में ठंडी चीजों का सेवन करना शुरू कर सकते हैं। उसमे भी अगर आप अपनी डाइट में खीरा शामिल कर लेते हैं तो ये भी आपको काफी फायदेमंद शाबित होगा।
अगर हम बात करें तो खीरे में लिपिड लोअरिंग गुण पाए जाते हैं, यह एंटी-डायबेटिक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और साथ ही इसमें विटामिन सी, विटामिन के और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को दुरुस्त रखने के साथ ही वजन घटाने में मददगार भी साबित होते हैं.
वजन कम करने इस तरह करें खीरे का सेवन | Benefits Of Cucumber
खीरा लो कैलोरी फूड है जिसमें जीरो फैट होता है. इसीलिए खीरे को बेझिझक वेट लॉस डाइट में शामिल किया जा सकता है.
कब्ज जैसी पेट की दिक्कतें दूर करने में खीरे का अत्यधिक फायदा देखने को मिलता है. खीरा फाइबर से भरपूर होता है और इसमें वॉटर कंटेंट भी अत्यधिक होता है जो कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
मोटापा बढ़ाने में शुगर का बड़ा हाथ होता है. शुगर वाले किसी भी फूड को खाने पर मोटापा बढ़ने का खतरा रहता है. हालांकि, खीरे में ना के बराबर नेचुरल शुगर होती है जो इसे अच्छा वेट लॉस फूड (Weight Loss Food) बनाती है.
शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के लिए भी खीरा काम आता है. खीरे के सेवन से शरीर से टॉक्सिंस निकल जाते हैं. टॉक्सिंस निकल जाने पर वजन कम होने में भी मदद मिलती है. इससे पेट फूलने की दिक्कत से भी निजात मिलती है सो अलग.
- Also Read – Desi Jugaad Ka Video – ट्रांसफार्मर में डायरेक्ट लगा दिया म्यूजिक सिस्टम, जिसने देखा उसके उड़ गए होश
खीरे का सलाद | Benefits Of Cucumber
वजन घटाने के लिए खाने के साथ सलाद खाया जा सकता है. खीरे का सलाद वजन कम करने में असरदार साबित होता है. इसे खाने का सही समय है कि लंच और डिनर. रोटी-सब्जी के साथ खीरे का सलाद आपका पेट तो भरेगा ही साथ ही वजन कम करने के लिए भी अच्छा साबित होगा.
अलग तरह से बनाए सलाद
थोड़ा हटकर सलाद (Salad) बनाना चाहते हैं तो इसके लिए 3 खीरे, एक चम्मच नींबू का रस, एक चुटकीभर चीनी, 8 से 9 ऑलिव्स और डेढ़ चम्मच ऑलिव ऑयल लें. सभी चीजों को मिलाएं और इसमें चेरी टॉमेटो, काली मिर्च और पुदीने के पत्तों से गार्निश कर लें. आप सलाद बनाते हुए ऑलिव्स, ऑलिव ऑयल, नींबू का रस और काली मिर्च मिलाकर ब्लेंड कर सकते हैं और फिस इसमें सभी सामग्री डालकर मिला सकते हैं. इससे सलाद का स्वाद कमाल का आएगा.
- Also Read – Kheti Kisani – धान की ये किस्में देगी अच्छी सुगंध और बम्पर पैदावार, किसानों की बढ़ेगी आए
सूप बना कर भी पी सकते हैं | Benefits Of Cucumber
वेट लॉस डाइट में अक्सर ही सूप शामिल किए जाते हैं. आप भी घर पर खीरे का सूप (Cucumber Soup) बनाकर पी सकते हैं. खीरे का सूप बनाना बेहद आसान है, इस सूप को बनाने के लिए आपको 4 खीरे, एक कप दही, 2 से 3 चम्मच ताजा मेथी के पत्ते, एक कप पानी या वेजीटेबल स्टॉक के साथ एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी.
सूप बनाने के लिए खीरे के साथ सभी चीजों को मिलाकर ब्लेंड कर लें. बस तैयार है आपका सूप. आप इसे गर्म करके भी पी सकते हैं और ठंडा भी.