Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रामलीला आयोजन के पूर्व हनुमान जी के ध्वज का पूजन कर किया ध्वजारोहन

By
On:

रामलीला आयोजन के पूर्व हनुमान जी के ध्वज का पूजन कर किया ध्वजारोहन
मुलताई। नगर के गांधी चौक में 121 वर्षो से ऐतिहासिक रामलीला का शारदीय नवरात्र की अष्टमी से शुभारंभ किया जाता है। परपंरा अनुसार रामलीला आयोजकों द्वारा शारदीय नवरात्र के दूज के अवसर पर हनुमान जी के ध्वज का मंत्रोपचार के साथ विधि विधान से पुजन कर ध्वजारोहण करते हूए हनुमान जी का आव्हान किया जाता है। मंगलवार की दोपहर शारदीय नवरात्र की दूज के अवसर पर रामलीला के पात्रो द्वारा हनुमान जी का ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया । इस असवर पर पंडित गणेश द्विवेदी द्वारा रामलीला के मंच पर मंत्रोपचार के साथ विधि विधान से ध्वज पूजन कराया गया । जिसके बाद रामलीला मंच के सामने स्थित ध्वज स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। रामलीला आयोजक संजय अग्रवाल ने बताया वर्ष 1904 से नगर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 121 वर्षो से प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें नगर के कलाकार रामलीला के पात्रो की भूमिका निभाते है। वही नवरात्री की अष्टमी से क्रिरीट पुजन एवं रामजन्म की लीला से रामलीला का शुभारंभ होता है। ध्वज पूजन में रामलीला के पात्र ,राहुल शर्मा,अमृत त्रिवेदी,पुरानतक शर्मा, आदिश्वर शर्मा,बंटी मिश्रा, बालकिशन चंदेल, ,अक्षत जैन, निर्मल मिश्रा, नमन अग्रवाल,यश भार्गव,मनीष चंदेल, विशाल कडुकार, शेष साहू सहित रामलीला के पात्र उपस्थित रहे ।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “रामलीला आयोजन के पूर्व हनुमान जी के ध्वज का पूजन कर किया ध्वजारोहन”

  1. OKWIN là nền tảng cá cược trực tuyến uy tín hàng đầu, nổi bật với kho trò chơi đa dạng từ casino, thể thao đến slot hiện đại. Với công nghệ bảo mật tiên tiến và dịch vụ chăm sóc khách hàng chuyên nghiệp 24/7, OKWIN cam kết mang đến trải nghiệm giải trí an toàn, minh bạch và hấp dẫn cho mọi hội viên.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News