Beauty Tips: त्योहार के दिन हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा सबसे अलग चमके, लेकिन भागदौड़ और समय की कमी की वजह से पार्लर जाना हर बार मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में लोहड़ी जैसे खास मौके पर अगर आपको झटपट इंस्टेंट ग्लो चाहिए, तो घर पर किया गया देसी गोल्ड फेशियल आपके बहुत काम आ सकता है। खास बात ये है कि इसमें न तो ज्यादा खर्च होगा और न ही ज्यादा समय लगेगा।
गोल्ड फेशियल क्या होता है
गोल्ड फेशियल आमतौर पर 24 कैरेट गोल्ड पार्टिकल्स से बने प्रोडक्ट्स से किया जाता है, जो त्वचा को अंदर से चमक देने का काम करते हैं। पार्लर में यह फेशियल काफी महंगा होता है, लेकिन कुछ घरेलू देसी चीजों की मदद से आप वैसा ही असर घर पर पा सकती हैं। यह स्किन को पोषण देता है और चेहरे पर नैचुरल गोल्डन ग्लो लाता है।
घर पर गोल्ड फेशियल के लिए जरूरी सामान
इस देसी गोल्ड फेशियल के लिए आपको किचन में रखी चीजों की ही जरूरत पड़ेगी।
- बेसन – 2 चम्मच
- हल्दी – एक चुटकी
- शहद – 2 चम्मच
- दूध – 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
ये सभी चीजें स्किन को साफ करने, नमी देने और चमक बढ़ाने में मदद करती हैं।
20 मिनट में गोल्ड फेशियल करने का तरीका
सबसे पहले चेहरे को हल्का गीला करें और कच्चे दूध से साफ करें, ताकि धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
अब एक कटोरी में बेसन, हल्दी, शहद और एलोवेरा जेल डालें। इसमें दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाकर 2–3 मिनट मसाज करें। इससे डेड स्किन निकलती है।
अब इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
अंत में थोड़ा सा एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर चेहरे पर हल्की मसाज करें।
गोल्ड फेशियल के जबरदस्त फायदे
इस देसी गोल्ड फेशियल से चेहरे पर तुरंत निखार आता है।
स्किन सॉफ्ट और फ्रेश दिखने लगती है।
डार्क सर्कल और हल्की झाइयों में भी कमी आती है।
सबसे बड़ी बात – केमिकल फ्री होने की वजह से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता।
लोहड़ी पर क्यों है ये फेशियल परफेक्ट
लोहड़ी के दिन सूट, साड़ी और ट्रेडिशनल लुक के साथ अगर चेहरे पर नैचुरल ग्लो हो, तो पूरा लुक खिल उठता है। यह गोल्ड फेशियल 20 मिनट में रेडी हो जाता है और पार्लर के हजारों रुपये भी बचा देता है।
तो इस लोहड़ी, महंगे ट्रीटमेंट छोड़कर अपनाइए ये देसी नुस्खा और पाएं त्योहार वाला दमकता चेहरा।





