भालू ने लोगों की पिकनिक का मज़ा किया किरकिरा, परिवार के सदस्य शेयर किया वीडियो,
ये भी पढ़िए – Desi Jugad – लड़के ने जुगाड़ से बना दी तीन थ्री व्हीलर गाड़ी, पेट्रोल भरवाने पहुंचा पेट्रोल पम्प,
Bhalu Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए इसके बारे में पहले से कोई कुछ भी नहीं सोच सकता. यहां कभी हंसाने वाले वीडियोज देखने को मिलते हैं तो अगले ही पल चौंकाने वाले सीन पर नजर पड़ जाती है. कुछ वीडियो तो एक दम सोच में डाल देते हैं कि आखिर ये हो कैसे सकता है. अभी एक जंगली भालू से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक पिकनिक मना रहे परिवार के पास पहुंच जाता है और उनका मजा किरकिरा कर देता है. भालू को अचानक अपने पास देख महिला और उसका बच्चा एक दम सहम गए. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़िए- Delhi Metro बन गया युद्ध का मैदान, चप्पल और बोतल हाथ में लेकर लड़ने दौड़ पड़ीं लड़कियां | देख वीडियो
परिवार के सदस्य शेयर किया वीडियो,
सोचिए आप पिकनिक के लिए पार्क या जंगल गए हैं तभी कोई जंगली जानवर सामने आ धमके तो नजारा कैसा बनेगा. ठीक यहीं सीन वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. एक परिवार खुशी-खुशी पिकनिक मनाने के लिए एक पार्क में गया था. परिवार के सदस्य आराम से बैठकर फूड इंज्वॉय कर रहे थे तभी एक खूंखार भालू उनके सामने आ धमका. वीडियो में आप देखेंगे कि भालू पर नजर पड़ते ही महिला और उसका बच्चा बुरी तरह डर गए. महिला अपने बच्चे का चेहरा ढकती नजर आ रही है. दूसरी ओर भालू मजे से उनका सारा खाना खा रहा है.