Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BCCI: नी प्रदर्शन, बल्ले-गेंद से विरोधियों को किया पस्त

By
On:

BCCI : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेल पाए। इसके बाद BCCI के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में उन्होंने रिहैब पूरा किया। पूरी तरह फिट न होने के चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज़ से भी बाहर रहे, लेकिन हार्दिक ने हार नहीं मानी।

घरेलू क्रिकेट से की दमदार वापसी

फिटनेस हासिल करने के बाद हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी की। वहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं को साफ संदेश दिया कि वह पूरी तरह तैयार हैं। इसी दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में मौका मिला, जहां उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया।

पहले T20 में बल्ले और गेंद से धमाका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में हार्दिक पंड्या ने अपने पुराने अंदाज़ में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 59 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। उनकी इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने यह मुकाबला 101 रन से जीता।

पांचवें T20 में फिर दिखा हार्दिक का जलवा

सीरीज़ के पांचवें और आखिरी T20 मैच में भी हार्दिक पंड्या ने टीम को संभाला। निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने महज़ 25 गेंदों में 63 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 लंबे छक्के जड़े। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 3 ओवर में 1 विकेट लिया। एक बार फिर हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Read Also:Rohit Sharma Trolls Ben Stokes: रोहित शर्मा के मज़ाकिया अंदाज़ ने लूटी महफिल, बेन स्टोक्स पर कसा तंज – बोले, ‘उनसे ही पूछ लो’

पूरी सीरीज़ में रहे सबसे बड़े मैच विनर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस T20 सीरीज़ में हार्दिक पंड्या ने 4 मैचों में कुल 156 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके। मुश्किल मौकों पर आगे आकर टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक इस सीरीज़ के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। अब तक वह T20I में भारत के लिए 2002 रन और 101 विकेट ले चुके हैं, जो उनकी ऑलराउंड काबिलियत का सबूत है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News